Advertisement
रांची : दो अक्तूबर तक चलेगा वृहत स्वच्छता अभियान : मंदिर मसजिद और चर्च भी होंगे शामिल
नगर विकास विभाग ने शहरी निकायों को दिया आदेश रांची : राज्य के सभी शहरी निकायों में दो अक्तूबर तक मोहल्लों से लेकर कॉलोनी, सड़क से लेकर पुल, होटल से लेकर अस्पताल तक में सघन स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. इस बार अभियान में चर्च, मसजिद और मंदिरों को भी शामिल किया गया है. नगर विकास […]
नगर विकास विभाग ने शहरी निकायों को दिया आदेश
रांची : राज्य के सभी शहरी निकायों में दो अक्तूबर तक मोहल्लों से लेकर कॉलोनी, सड़क से लेकर पुल, होटल से लेकर अस्पताल तक में सघन स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. इस बार अभियान में चर्च, मसजिद और मंदिरों को भी शामिल किया गया है. नगर विकास विभाग ने सभी नगर आयुक्तों को पत्र लिख कर दो अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सघन स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इस बाबत सूडा निदेशक राजेश शर्मा ने पत्र लिखा है.
इस अभियान में सेना से लेकर मोहल्ला समिति, एनजीओ, पेट्रोल पंप संचालकों, अस्पतालों और स्कूलों को भी शामिल करने करने का निर्देश दिया गया है. इस अभियान में श्रमदान पर जोर दिया गया है, ताकि लोग स्वत: आगे आकर स्वच्छता अभियान में शामिल हो सकें. 30 सितंबर तक निकायों को बड़े पैमाने पर श्रमदान की गतिविधियों को कराया जाना है.
सघन स्वच्छता अभियान के तहत होंगे कई तरह के आयोजन
दुकानदार और व्यापारियों के साथ कृषि मंडियों और बाजाराें में सफाई अभियान का आयोजन
शहर में फ्लाई ओवर, बस स्टेशनों, पार्क आदि की सफाई करना
हेरीटेज स्थलों, वाटर बॉडी, पर्यटन स्थलों के आसपास सफाई अभियान का आयोजन करना
स्कूलों में छात्रों द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाने का आयोजन कराना
मोहल्ला समितियों की सहभागिता से मोहल्लों एवं कॉलोनियों में वृहत सफाई अभियान का आयोजन
सभी प्राइवेट एवं सरकारी कार्यालय परिसर में सफाई/सफाई गतिविधियों का आयोजन करना
निकाय द्वारा नये बनाये गये सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों का उदघाटन करना
एनजीओ द्वारा गारबेज वलनेरेबल प्वाइंट्स का सुशोभीकरण ड्राइव आयोजित कराया जाना
सभी पेट्रोल पंपों, शौचालयों और रेस्त्रां शौचालय को सार्वजनिक शौचालयों के रूप में घोषित करना
अस्पताल के कर्मचारियों और रोगी परिवारों के साथ अस्पताल और उनके परिसर की दैनिक सफाई का आयोजन करना
सभी सार्वजनिक पार्कों, सड़कों, अस्पतालों, स्कूलों एवं कार्यालय परिसर की स्वच्छता रेटिंग
सार्वजनिक स्थलों, टीवी, रेडियो पर प्रचार-प्रसार करना
नागरिकों को प्रेरित करने के लिए शहर में आध्यात्मिक गुरुओं, प्रभावशाली लोगों, विशेषज्ञों और स्थानीय एनजीओ का सहयोग लेने का निर्देश
20 और 21 सितंबर को मंदिरों में सफाई अभियान चलाना, पूजा सामग्रियों की कंपोस्टिंग की भी व्यवस्था का निर्देश
22 सितंबर को शुक्रवार की नमाज में और 24 सितंबर को प्रत्येक चर्च में रविवार की प्रार्थना में स्वच्छता संबंधी संदेश दिये जाने की अपील की गयी है
अन्य कार्यक्रम
17 सितंबर : सेवा दिवस के तहत सुबह 10 बजे से 12 बजे तक श्रमदान द्वारा सफाई अभियान आयोजित किया जायेगा.
24 सितंबर : समग्र स्वच्छता कार्यक्रम में नगर निकाय, युवा, रक्षा पदाधिकारी, महिला, बच्चे, खिलाड़ी, कॉरपोरेट, मंत्रालय, सरकारी अधिकारी, धार्मिक संगठन श्रमदान कर सफाई करेंगे.
25 सितंबर: सर्वत्र स्वच्छता कार्यक्रम के तहत अस्पतालों, पार्कों, बस स्टॉप, तालाबों और शौचालयों में सफाई अभियान चलेगा.
एक अक्तूबर : श्रेष्ठ स्वच्छता कार्यक्रम के तहत आदर्श स्थानों पर वृहत सफाई अभियान चलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement