27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्खास्त होंगे कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव

रांची. कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव सूर्यमणि आचार्य को सेवा से बर्खास्त किया जायेगा. आचार्य ने अनुसूचित जनजाति लोहरा का गलत प्रमाण पत्र हासिल कर जेपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर प्रशासनिक सेवा में नियुक्ति प्राप्त कर ली थी. जांच में लोहरा होने का कोई प्रमाण नहीं दे सके. इसके बाद सरकार ने उन्हें बर्खास्त […]

रांची. कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव सूर्यमणि आचार्य को सेवा से बर्खास्त किया जायेगा. आचार्य ने अनुसूचित जनजाति लोहरा का गलत प्रमाण पत्र हासिल कर जेपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर प्रशासनिक सेवा में नियुक्ति प्राप्त कर ली थी. जांच में लोहरा होने का कोई प्रमाण नहीं दे सके. इसके बाद सरकार ने उन्हें बर्खास्त करने का फैसला लिया.

तीन अभियंताओं पर कार्रवाई का आदेश रांची. मुख्यमंत्री ने भवन प्रमंडल दो रांची के कार्यपालक अभियंता प्रेमनाथ शाह और कार्य प्रमंडल डालटनगंज के तत्कालीन सहायक अभियंता दीनबंधु शर्मा के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू करने काे कहा है. दोनों पर कार्य में लापरवाही बरतने और वित्तीय अनियमितता के आरोप हैं. जमशेदपुर पथ अंचल के तत्कालीन प्रभारी अधीक्षक अभियंता त्रिपुरारी शंकर प्रसाद पर भी कार्रवाई का आदेश दिया है. उन पर पदस्थापन कार्यकाल में गंभीर अनियमितताओं का दोषी होने का आरोप है. गृह विभाग के पूर्व निदेशक को निंदन की सजा रांची. गृह विभाग के तत्कालीन निदेशक अनिल पांडेय को निंदन का दंड दिया गया है. उन पर कारा निरीक्षणालय के पदाधिकारियों व कर्मचारियों के निर्धारित आयकर फाॅर्म समय पर विभाग को जमा नहीं करने का आरोप है. फाॅर्म नहीं जमा होने से विभाग को विलंब शुल्क ब्याज सहित 1.55 लाख रुपये का भुगतान सरकारी राशि से किया गया. इसे श्री पांडेय की लापरवाही मानते हुए उनको निंदन की सजा दी गयी है. कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. बागी विधायकों के मामलों की नहीं हुई सुनवाई रांची. विधानसभा अध्यक्ष की अदालत में शुक्रवार को झारखंड विकास मोर्चा के छह बागी विधायकों के मामले की सुनवाई होनी थी, लेकिन अध्यक्ष के नहीं रहने की वजह से सुनवाई की प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी. विधानसभा कोर्ट के खुली इजलास में सभी पक्षों को आज बुलाया गया था. विदेशी धन से किया जा रहा है धर्मांतरण रांची. केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि झारखंड में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा विदेश से प्राप्त फंड का दुरुपयोग राज्य के भोले- भाले ग्रामीण आदिवासियों के धर्मांतरण में किया जा रहा है, इसलिए ऐसी संस्थाओं का एफसीआरए रद्द किया जाये़ कृष्ण मुरारी बने गव्य निदेशक रांची. पटना स्थित संजय गांधी गव्य प्रशिक्षण संस्थान के डॉ कृष्ण मुरारी झारखंड के नये गव्य निदेशक बनाये गये हैं. वे पांच साल तक निदेशक रहेंगे. डॉ आलोक पांडेय का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से गव्य निदेशक प्रभार में चल रहा था. 31 अगस्त को प्रभारी निदेशक शैलेंद्र कुमार भी सेवानिवृत्त हो गये. इसके बाद से यह पद रिक्त है. एनएसयूआइ का हंगामा, दी चेतावनी रांची़ झारखंड प्रदेश एनएसयूआइ के तत्वावधान में शुक्रवार को नामकुम स्थित स्टेट बोर्ड आॅफ टेक्निकल एजुकेशन के प्रशासनिक भवन परिसर में विद्यार्थियों ने हंगामा किया. राष्ट्रीय प्रतिनिधि कुमार रौशन के नेतृत्व में विद्यार्थी पांच सूत्री मांगों पर कार्रवाई करने को लेकर सचिव को बुलाने पर अड़े रहे. सचिव की अनुपस्थिति में परीक्षा नियंत्रक ने वार्ता का आमंत्रण दिया. विद्यार्थियों ने मांगों पर कहा कि कार्रवाई नहीं हुई तो पुन: आंदोलन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें