वीवीआइपी मूवमेंट की वजह से शुक्रवार काे दिन के 11:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक डोरंडा के राजेंद्र चौक से बिरसा चौक तक की सड़क जाम रही. मेन रोड और कांटाटोली की ओर से वाहनों को राजेंद्र चौक तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं हुई. राजेंद्र चौक पर बैरिकेडिंग कर वाहनों को रोक दिया गया था, जिसकी वजह से सड़क जाम हो गयी थी. इस दौरान कई स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों और कामकाजी लोगों को काफी परेशानी हुई.
एयरपोर्ट के जाने वाले रास्तेे में हिनू हनुमान मंदिर के पास सुबह 10:05 बजे से 11:20 बजे तक वाहनों को रोक दिया गया था. इस वजह से हिनू से लेकर पीछे मेकन के गेट तक लंबा जाम लग हुआ था. हालांकि, खूंटी की ओर से बिरसा चौक आनेवाले वाहनों को प्रोजेक्ट बिल्डिंग की ओर से धुर्वा गोलचक्कर, एचइसी गेट की ओर से हरमू बाइपास की ओर भेजा जा रहा था. हरमू बाइपास से एयरपोर्ट आने वाले वाहनों को भी बिरसा चौक के पहले रोक दिया गया था, जबकि हरमू से एयरपोर्ट आनेवाले वाहनों के लिए एक लेन से जाने देने की बात थी. जिसके कारण बिरसा चौक पर भी 10 बजे से 11:30 बजे तक डेढ़ घंटा जाम लगा रहा. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भी जाम खत्म होने में अाधा घंटा लग गया.