13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्सों की बहाली के लिए आयोग को अनुशंसा प्रार्थी को मिली प्रोन्नति

रांची. झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में शुक्रवार को रिम्स में मेट्रोन पद पर प्रोन्नति को लेकर दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई हुई. रिम्स प्रबंधन के जवाब को देखते हुए अदालत ने अवमानना याचिका निष्पादित कर दी. रिम्स की अोर से अधिवक्ता राजेश कुमार ने बताया कि प्रार्थी सीनियर सिस्टर नीलिमा […]

रांची. झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में शुक्रवार को रिम्स में मेट्रोन पद पर प्रोन्नति को लेकर दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई हुई. रिम्स प्रबंधन के जवाब को देखते हुए अदालत ने अवमानना याचिका निष्पादित कर दी. रिम्स की अोर से अधिवक्ता राजेश कुमार ने बताया कि प्रार्थी सीनियर सिस्टर नीलिमा रूंडा को मेट्रोन पद पर प्रोन्नति दे दी गयी है. बड़ी संख्या में नर्स के रिक्त पदों सहित तृतीय वर्ग के अन्य पदों पर नियुक्ति के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को अनुशंसा भेज दी गयी है. कर्मियों की सेवा नियमितीकरण व प्रोन्नति संबंधी कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है. इसे शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा. वहीं राज्य सरकार की अोर से अदालत को बताया गया कि राज्य स्तर व जिला स्तर पर रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए कार्रवाई प्रारंभ की गयी है. सिविल सर्जनों से रिक्ति भेजने को कहा गया है. कर्मियों को प्रोन्नति भी दी जा रही है. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी नीलिमा रूंडा ने अवमानना याचिका दायर कर एकल पीठ के आदेश को लागू कराने की मांग की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें