सीबीआइ ने चिटफंड घोटाले में छह और प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें कुल 42 लोगों के साथ ही चार कंपनियों को अभियुक्त बनाया गया है. नामजद अभियुक्तों की सूची मेें जामताड़ा, हजारीबाग, दुमका, गिरिडीह, कोलकाता, मालदह, हुगली, मुजफ्फरपुर, कटिहार, चंडीगढ़ और दिल्ली के लाेग शामिल हैं. हाईकोर्ट द्वारा जनहित याचिका संख्या 642/2016 में पारित आदेश के आलोक में सीबीआइ की आर्थिक अपराध शाखा, रांची ने चिटफंड घोटाले में चार कंपनियों युगांतर रियालटी लिमिटेड, विशाल ग्रुप ऑफ कंपनीज, एलकेमिस्ट टाउनशिप लिमिटेड और मातृभूमि ग्रुप ऑफ कंपनीज काे अभियुक्त बनाया है. सीबीआइ द्वारा ठगी के इस मामले में चिटफंड एक्ट 1982, प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट की धारा 76, 79 और आइपीसी की धारा 406, 420, 467, 468, 471 और 120बी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सीबीआइ इससे पूर्व हाई कोर्ट के निर्देश पर चिटफंड के खिलाफ कुल 20 प्राथमिकी दर्ज कर चुकी है. इस तरह से मामले में एजेंसी द्वारा दर्ज की गयी प्राथमिकी की कुल संख्या 26 हुई.
चिटफंड घोटाले में छह और प्राथमिकी
सीबीआइ ने चिटफंड घोटाले में छह और प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें कुल 42 लोगों के साथ ही चार कंपनियों को अभियुक्त बनाया गया है. नामजद अभियुक्तों की सूची मेें जामताड़ा, हजारीबाग, दुमका, गिरिडीह, कोलकाता, मालदह, हुगली, मुजफ्फरपुर, कटिहार, चंडीगढ़ और दिल्ली के लाेग शामिल हैं. हाईकोर्ट द्वारा जनहित याचिका संख्या 642/2016 में पारित आदेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement