नामकुम थाना क्षेत्र के कतारी बागान के पास शुक्रवार को दिन में एक युवती चलती ट्रेन के आगे खड़ी हो गयी. जब स्थानीय लोगों की नजर युवती पर पड़ी, तब लोग दौड़े- दौड़े उसके पास पहुंचे और उसे पकड़ कर ट्रैक से बाहर लाया. युवती लाेगों द्वारा उसे बचाये जाने का विरोध कर रही थी. इस दौरान वह गिर पड़ी, जिससे वह घायल हो गयी है. उसके मुंह और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगी है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवती को चारों ओर से घेर लिया. युवती दर्द के कारण चिल्लाती रही, लेकिन किसी ने उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया. इधर, घटना की सूचना मिलने पर पीसीआर-19 में तैनात जमादार राम सुधीर कुमार जवानों के साथ वहां पहुंचे और तत्काल युवती काे इलाज के लिए नामकुम के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. बाद में युवती की गंभीर स्थिति को देखते हुए एंबुलेंस मंगवा कर उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया. पुलिस के अनुसार युवती अपना पहचान छुपाने का प्रयास कर रही थी. उसके पास कोई पहचान पत्र या मोबाइल नहीं था, जिसके आधार पर उसके परिजनों से संपर्क किया जा सके. घायल युवती की उम्र करीब 21 वर्ष है. उसने बताया कि वह स्कूल में पढ़ती है. बाद में उसने किसी तरह अपना नाम राशि साव और पता पुरानी रांची बताया. पुलिस उसके परिजनों के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है.
BREAKING NEWS
चलती ट्रेन के आगे खड़ी हो गयी युवती, लोगों ने बचाया
नामकुम थाना क्षेत्र के कतारी बागान के पास शुक्रवार को दिन में एक युवती चलती ट्रेन के आगे खड़ी हो गयी. जब स्थानीय लोगों की नजर युवती पर पड़ी, तब लोग दौड़े- दौड़े उसके पास पहुंचे और उसे पकड़ कर ट्रैक से बाहर लाया. युवती लाेगों द्वारा उसे बचाये जाने का विरोध कर रही थी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement