झारखंड चेंबर के नेतृत्व में रांची चेंबर और विभिन्न जिलों के चेंबर प्रतिनिधियों का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को कृषि मंत्री रंधीर सिंह से मिला. चेंबर सदस्यों ने पंडरा में ट्रांसपोर्ट नगर बनाये जाने के निर्णय पर आपत्ति जतायी.
प्रतिनिधियों ने मंत्री को बताया कि बाजार प्रांगण में 800 से भी ज्यादा दुकानें और गोदाम हैं. ट्रांसपोर्ट नगर बनाने से हजारों लोग बेरोजगार हो जायेंगे. साथ ही यह भी कहा कि नौ मई, 2017 को बाजार समितियों के किराया का निर्धारण श्रेणियों के आधार पर तय किया गया था. लेकिन, अधिसूचना नहीं हाेने से में निर्धारित भाड़ा के स्थान पर विवादित भाड़ा का नोटिस दिया जा रहा है.