19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी ने फेसबुक में ईचागढ़ के पाइका नृत्य की तसवीर पोस्ट की

खरसावां: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ जापान के पीएम शिंजो आबे को भी सरायकेला-खरसावां जिला की ख्यातिलब्ध जनजातीय पाइका नृत्य खूब रास आयी. गुजरात के अहमदाबाद में 12वीं भारत-जापान शिखर वार्ता के लिए देश आये जापान के पीएम शिंजो आबे के स्वागत के लिए जिला के ईचागढ प्रखंड के नटराज कला केंद्र चोंगा के कलाकारों […]

खरसावां: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ जापान के पीएम शिंजो आबे को भी सरायकेला-खरसावां जिला की ख्यातिलब्ध जनजातीय पाइका नृत्य खूब रास आयी. गुजरात के अहमदाबाद में 12वीं भारत-जापान शिखर वार्ता के लिए देश आये जापान के पीएम शिंजो आबे के स्वागत के लिए जिला के ईचागढ प्रखंड के नटराज कला केंद्र चोंगा के कलाकारों ने पाइका नृत्य से किया.

चोंगा के 12 सदस्यीय कलाकारों ने पाइका नृत्य के जरीये झारखंड की लोककला को प्रदर्शित किया. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे रोड शो के बाद साबरमती आश्रम पहुंचे. इस दौरान रास्ते में विभिन्न राज्यों के लोकनृत्य के लिए अलग-अलग मंच प्रदान की गयी थी. हर मंच से लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया.

कुल 35 मंच थे, जिसमें 28 वें नंबर के मंच पर झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए चोंगा के कलाकारों ने पाइका नृत्य की प्रस्तुति दी. नटराज कला केंद्र चोंगा, सरायकेला-खरसवां के प्रभात कुमार महतो के नेतृत्व में आकर्षक पाइका (नाटुआ) लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया. इस मंच पर गुजरात के गृह मंत्री व गुजरात भाजपा के अध्यक्ष भी मौजूद थे.

टीम में शामिल थे ये कलाकार : नटराज कला केंद्र, चोगा (ईचागढ़) की टीम में प्रभात कुमार महतो, घासीराम महतो, गुलाप सिंह मुणडा, जयराम महतो, जगदीश महतो, सीताराम महतो, धर्मदेव महतो, सुनील कालिन्दी, अजीत कुमार महतो , सुचांद महतो, जटल कालिन्दी, कृष्ण कान्त महतो शामिल थे. इस कार्यक्रम में झारखंड का प्रतिनिधित्व चोंगा, ईचागढ़ के कलाकारों ने किया.
पोस्ट तसवीर को मिल रहे लाइक्स, कमेंट्स
चोंगा, ईचागढ़ कलाकारों ने वीर रस पर आधारित पाइका नृत्य प्रस्तुत किया. भारत व जापान के पीएम ने हाथ हिला कर कलाकारों का हौसला बढ़ाया. इस दौरान जापानी पीएम चोंगा के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नृत्य को कुछ समय तक निहारते रहे. पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने फेसबुक पर भी ईचागढ़ के पाइका कलाकारों की फोटो पोस्ट की है. इस फोटो को बडी संख्या में लोगों की लाइक मिल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें