रांची: राज्य में तीसरे चरण के मतदान के लिए नाम वापसी का समय समाप्त हो गया. बुधवार को राजमहल से दो प्रत्याशियों ने नाम वापस लिये. अन्य तीन संसदीय क्षेत्रों से एक भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया.
अंतिम चरण में 24 अप्रैल को गोड्डा, राजमहल, दुमका और धनबाद में मतदान होना है. राजमहल से पंडित हांसदा और शिवकुमार साह ने नाम वापस लिया. चारो संसदीय क्षेत्र में 82 प्रत्याशी मैदान में बच गये हैं.
सबसे अधिक उम्मीदवार धनबाद में है. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया ने बताया कि राजमहल और दुमका में एक-एक तथा गोड्डा और धनबाद में दो-दो इवीएम का प्रयोग हर बूथ पर होगा.