33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाने से भाग ढाबे में खाने चला गया आरोपी

रांची: दहेज प्रताड़ना का आरोपी संदीप गुप्ता पुलिस वालों की नजर बचा कर निकल भागा और थाने से बाहर लगी अपनी इंडिगो कार (जेएच-01बीए-1285) से मधुबन ढाबा पहुंच कर खाना खाने लगा. जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली, तो थाने में बैठे पिता ईश्वर गुप्ता से फोन करने को कहा. फोन पर पता चला कि […]

रांची: दहेज प्रताड़ना का आरोपी संदीप गुप्ता पुलिस वालों की नजर बचा कर निकल भागा और थाने से बाहर लगी अपनी इंडिगो कार (जेएच-01बीए-1285) से मधुबन ढाबा पहुंच कर खाना खाने लगा. जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली, तो थाने में बैठे पिता ईश्वर गुप्ता से फोन करने को कहा. फोन पर पता चला कि आरोपी मधुबन ढाबा पहुंच गया है. उसके बाद पुलिस वहां पहुंची और उसे थाना लेकर आयी.

बाद में उसे हाजत में बंद कर दिया गया. दहेज प्रताड़ना के आरोपी पिता-पुत्र को मंगलवार की देर रात बरियातू पुलिस लेकर थाना पहुंची थी. दोनों के खिलाफ मोरहाबादी के पुराना बाजार निवासी गोपाल प्रसाद गुप्ता ने दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बुधवार को दोनों को जेल भेज दिया गया. संदीप ऑप्टिकल का संचालक संदीप गुप्ता ओल्ड आर्मी स्कूल स्थित रामेश्वरम का रहनेवाला है.

पिलाई शराब, सिगरेट से दागा

संदीप की पत्नी रश्मि रानी गुप्ता ने पुलिस को बताया कि 2012 में शादी के बाद से ही उसका पति उसके साथ मारपीट करता था. शादी के बाद से वह शराब का आदी हो चुका है. होली में उसने जबरन उसे शराब पिलायी और शरीर के कई हिस्सों को सिगरेट से दागा. जानकारी के अनुसार पुलिस ने महिला को अपने पति से सुलह करने के लिए थाना बुलाया था, लेकिन संदीप गुप्ता ने थाने में ही उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. इसके बाद महिला ने सुलह से इनकार कर दिया. इस मामले में महिला थाने में काउंसलिंग भी हुई थी.

घर बुला कर मारपीट की गयी

संदीप गुप्ता के भाई सन्नी गुप्ता ने आरोप लगाया है कि मेरे पिता ईश्वर गुप्ता व भाई संदीप गुप्ता को गोपाल प्रसाद गुप्ता ने घर बुलाया था. वहां उनके साथ मारपीट की गयी थी. उसके बाद बरियातू पुलिस को दोनों को सौंप दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें