रांची: मइया लक्ष्बइ लाल चुनरिया चैत नवरात्रा में हो मइया चैत नवरात्रा में.. सहित अन्य भक्ति गीतों के बीच बुधवार को श्री चैती दुर्गापूजा महासमिति भुतहा तालाब की ओर से विसजर्न शोभायात्रा निकाली गयी. दिन के साढ़े तीन बजे निकली शोभायात्रा में विक्की छाबड़ा आदि भक्ति गीत प्रस्तुत किये. महिलाएं और युवतियां भक्ति गीत पर खूब थिरकीं. परंपरागत लोक नृत्य और छऊ नृत्य पेश किया गया. इसकी भक्तों ने खूब सराहना की. मां की भक्ति गीतों से पूरा शहर गूंज उठा. जयकारे लगाये गये.
यहां से गुजरी शोभायात्रा
लालपुर चौक, डंगराटोली चौक, सजर्ना चौक, डेली मार्केट,अलबर्ट एक्का चौक होकर पुराना जेल तालाब.
ये रहे आकर्षण : शोभायात्रा में भगवान राम दरबार, साईं दरबार, नरसिंह अवतार आदि की झाकियां और बजरंगबली बने भक्त का नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा. भक्तों ने काफी सराहना की. सभी झाकियों में छोटे-छोटे भक्त सवार थे. भगवान की जयकारा लगा रहे थे. रास्ते भर प्रसाद का वितरण किया गया. अनेक जगहों पर शोभा यात्र का भव्य स्वागत किया गया.
ये थे शामिल : अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू, मंत्री गोपाल पारिक, संरक्षक राजकुमार गुप्ता, लल्लू सिंह, वरुण शर्मा, बिंदुल वर्मा, जगदीश वर्मा, शंकर साहू आदि.
रांची महावीर मंडल ने किया स्वागत : महावीर चौक पर महावीर मंडल के कार्यालय में रांची महावीर मंडल की ओर से शोभायात्रा का स्वागत किया गया. इसमें उदय शंकर ओझा, अध्यक्ष जयसिंह यादव, राजीव रंजन मिश्र, मुरारी लाल शर्मा, सतीश यादव, संजय सहाय, लंकेश सिंह आदि शामिल थे.
सदभावना मंच ने शोभायात्रा का स्वागत किया
श्री चैती दुर्गा पूजा समिति ने बुधवार को शोभायात्रा निकाली. सद्भावना मंच और शांति समिति लालपुर के सदस्यों ने शोभायात्रा का स्वागत किया. महावीर मंडल और श्री चैती दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों को पगड़ी और माला पहनाया गया. सद्भावना मंच की ओर से महावीर मंडल के पूर्व मंत्री उदय सिंह यादव एवं प्रो दिलीप कुमार सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर हाजी शमीम अख्तर, मोइज अख्तर, पिंकू खान, मीर अनवर हुसैन, मुख्तार खान, आमान खान, सतीश चंद्रा, प्रदीप कुमार, भरत मुंडा, बॉबी सरकार, जगदीश जायसवाल, पापलू भट्टाचार्य, मजहर अली सिद्धीकी, बबलू चोपड़ा आदि मौजूद थे.
विश्वकर्मा युवा मंच ने निकाली शोभायात्रा
विश्वकर्मा युवा मंच के तत्वावधान में बुधवार को शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा जयप्रकाश नगर चूना भट्टा से शुरू होकर संग्राम चौक, गाड़ीखाना चौक, अपर बाजार, अलबर्ट एक्का चौक होते हुए विश्वकर्मा मंदिर पहुंची. शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया. इस अवसर पर विक्रांत विश्वकर्मा, निरंजन शर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा, बजरंग शर्मा, राकेश कुमार शर्मा आदि मौजूद थे.