वहीं, पीजी डिप्लोमा करने वालों की संख्या 1802 से बढ़ कर 2622, डिप्लोमाधारियों की संख्या 1802 से बढ़ कर 23498, सर्टिफिकेट कोर्स वालों की संख्या 167 से बढ़ कर 1104 व इंटीग्रेटेड कोर्स वालों की संख्या 1101 से बढ़कर 3863 हो गयी. एमफिल करने वालों की संख्या में 577 की बढ़ोतरी हुई. इस दौरान राज्य में छह नये निजी विश्वविद्यालय खोले गये हैं. राज्य में एमिटी विश्वविद्यालय, आइसेक्ट विवि, वाइबीएन विवि, उषा मार्टिन विवि, अरका जैन विवि व सरला बिरला विवि की स्थापना की गयी है. इनमें से पांच विवि में पठन-पाठन शुरू है. राज्य में नये निजी विवि खुलने का सकारात्मक असर उच्च शिक्षा पर पड़ा है. उच्च शिक्षा में विद्यार्थियों की संख्या में लगातर बढ़ोतरी हो रही है. उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात में भी बढ़ोतरी हुई है. वर्ष 2013-14 में सकल नामांकन अनुपात 13.1 प्रतिशत था, वह 2016-17 में बढ़ कर 16.6 फीसदी हो गया.
Advertisement
तीन साल में 439 से बढ़ कर 1805 हुए शोधार्थी, पीएचडी करनेवालों की संख्या चार गुना बढ़ी
रांची : राज्य में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. स्नातक व स्नातकोत्तर के साथ-साथ पीएचडी व एमफिल करने वालों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2013-14 में राज्य में जहां पीएचडी […]
रांची : राज्य में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. स्नातक व स्नातकोत्तर के साथ-साथ पीएचडी व एमफिल करने वालों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2013-14 में राज्य में जहां पीएचडी करनेवालों की संख्या मात्र 439 थी, वह वर्ष 2016-17 में यह संख्या बढ़ कर 1805 हो गयी. इस दौरान पीएचडी करने वालों की संख्या में चार गुना वृद्धि हुई है.
वहीं, पीजी डिप्लोमा करने वालों की संख्या 1802 से बढ़ कर 2622, डिप्लोमाधारियों की संख्या 1802 से बढ़ कर 23498, सर्टिफिकेट कोर्स वालों की संख्या 167 से बढ़ कर 1104 व इंटीग्रेटेड कोर्स वालों की संख्या 1101 से बढ़कर 3863 हो गयी. एमफिल करने वालों की संख्या में 577 की बढ़ोतरी हुई. इस दौरान राज्य में छह नये निजी विश्वविद्यालय खोले गये हैं. राज्य में एमिटी विश्वविद्यालय, आइसेक्ट विवि, वाइबीएन विवि, उषा मार्टिन विवि, अरका जैन विवि व सरला बिरला विवि की स्थापना की गयी है. इनमें से पांच विवि में पठन-पाठन शुरू है. राज्य में नये निजी विवि खुलने का सकारात्मक असर उच्च शिक्षा पर पड़ा है. उच्च शिक्षा में विद्यार्थियों की संख्या में लगातर बढ़ोतरी हो रही है. उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात में भी बढ़ोतरी हुई है. वर्ष 2013-14 में सकल नामांकन अनुपात 13.1 प्रतिशत था, वह 2016-17 में बढ़ कर 16.6 फीसदी हो गया.
विद्यार्थियों की संख्या में 1.39 लाख की बढ़ोतरी
राज्य के कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या में तीन साल में 1,39811 की बढ़ोतरी हुई है. विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2013-14 में उच्च शिक्षा में नामांकित विद्यार्थियों की संख्या 4,72,714 थी, जो वर्ष 2016-17 में बढ़ कर 612525 हो गयी. इस दाैरान अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों की संख्या 38375 से बढ़ कर 56722 व अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों की संख्या 76696 से बढ़ कर 113956 हो गयी.
राज्य में खुले 32 डिग्री कॉलेज
राज्य में 32 नये डिग्री कॉलेज खोले गये हैं. इसके अलावा विवि व कॉलेजों में द्वितीय पाली में पढ़ाई शुरू की गयी है. 32 नये कॉलेज में से 13 में पठन-पाठन शुरू कर दिया गया है. रांची विवि में महिला कॉलेज गुमला, महिला कॉलेज लोहरदगा, महिला कॉलेज खूंटी , विनोबा भावे विवि में महिला कॉलेज रामगढ़, महिला कॉलेज कोडरमा, महिला कॉलेज चतरा, सिदो-कान्हू मुरमू विवि में महिला महाविद्यालय साहेबगंज, महिला महाविद्यालय पाकुड़, महिला महाविद्यालय सरायकेला-खरसावां व कोल्हान विवि में डिग्री कॉलेज जगन्नाथपुर, डिग्री काॅलेज मनोहरपुर व डिग्री कॉलेज मझगांव में पठन-पाठन शुरू हो गया है. राज्य सरकार ने चरणबद्ध तरीके से वैसे विधानसभा क्षेत्र, जहां डिग्री कॉलेज नहीं हैं, वहां काॅलेज खोलने का निर्णय लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement