22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार के 1000 दिन: मंत्रियों ने गिनायीं विभागों की उपलब्धियां, किये दावे बिछा सड़कों का जाल, किसानों का भी ख्याल

हमने 1000 दिन में बनायी 11 हजार किमी लंबी सड़कें रांची : ग्रामीण विकास मंत्री सह जिला 20 सूत्री के प्रभारी मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में एक हजार दिन में 11 हजार किमी सड़कें बनीं. इनमें राज्य संपोषित योजना के 5500 किमी व प्रधानमंत्री सड़क योजना की 6500 […]

हमने 1000 दिन में बनायी 11 हजार किमी लंबी सड़कें
रांची : ग्रामीण विकास मंत्री सह जिला 20 सूत्री के प्रभारी मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में एक हजार दिन में 11 हजार किमी सड़कें बनीं. इनमें राज्य संपोषित योजना के 5500 किमी व प्रधानमंत्री सड़क योजना की 6500 किमी सड़कें शामिल हैं. उन्होंने कहा कि सरकार चहुंमुखी विकास कर रही है. इसका प्रमाण है कि पहाड़ पर भी बसे लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुुंचाया जा रहा है. श्री मुंडा सरकार के एक हजार दिन पूरे होने के अवसर पर रिम्स ऑडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि सरकार ने एक लाख सखी मंडल के जरिये नौ लाख महिलाओं को जोड़ने का काम किया है. वर्ष 2019 तक वैसे घराें तक बिजली पहुंचायी जायेगी, जहां बिजली नहीं हैं. शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में काम हो रहा है. मनरेगा के तहत कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. एक हजार दिन का लेखा-जोखा इस सरकार की उपलब्धि है. मौके पर डीसी मनोज कुमार ने जिले में चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी. साथ ही इ-गवर्नेंस के जरिये हो रहे कार्यों को भी बताया. वहीं, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर, 20 सूत्री के उपाध्यक्ष जयनेंद्र व मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर ने भी अपनी बातें रखीं. इस दौरान लगभग 40 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियाें का वितरण किया गया. वहीं, 25 से अधिक लाभुकों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ व प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया. मौके पर जिला स्तर के सभी पदाधिकारियों के अलावा सेविका, सहायिका व लाभुक शामिल थे.
कार्यक्रम में देरी हुई, तो चले गये सांसद व विधायक
भाजपा सांसद रामटहल चौधरी व खिजरी विधायक रामकुमार पाहन समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे. काफी देर तक दोनों मंच पर बैठे रहे लेकिन, कार्यक्रम विलंब से शुरू होने की वजह से सांसद व विधायक लौट गये.
कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री रणधीर सिंह ने कहा प्रधानमंत्री फसल बीमा में झारखंड पहले नंबर पर
रांची: प्रधानमंत्री फसल बीमा में झारखंड पहले स्थान पर है. इस वर्ष यहां 14.50 लाख किसानों का बीमा कराया गया है. 2015-16 में कुल 5.90 लाख किसानों ने बीमा कराया था. 2016-17 में यह संख्या 8.28 लाख हो गयी थी. इस वर्ष खरीफ मौसम में 14.50 लाख किसानों का बीमा कराया गया है. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री रणधीर कुमार सिंह व सचिव पूजा सिंघल ने सरकार के 1000 दिन पूरे होने पर आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी.
मंत्री ने बताया कि पूरे देश में पहली बार कृषि के क्षेत्र में सिंगल विंडो सिस्टम शुरू किया गया है. 78 केंद्रों ने काम करना शुरू कर दिया है. 100 जल्द ही काम करने लगेगा. 1055 बीज ग्राम स्थापित किये गये हैं. यहां करीब पांच लाख क्विंटल बीज का उत्पादन हुआ है. इससे राज्य बीज की जरूरत को पूरा कर पायेगा. किसान क्रेडिट कार्ड के लाभुकों के सरकार ने समय पर पैसा लौटाने पर छह फीसदी ब्याज माफ करने का निर्णय लिया है. एक साल के अंदर लौटाने पर किसान को केवल एक फीसदी ब्याज लगेगा. विभाग ने आठ हजार सखी मंडल को विभिन्न योजनाओं से जोड़ा है.
बनाये जा रहे हैं 14 कोल्ड स्टोरेज : श्री सिंह ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में 10 कोल्ड स्टोरेज निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है. चार कोल्ड स्टोरेज का निर्माण पहले से हो रहा है. सात केंद्रीय सहकारी बैंकों को मिलाकर झारखंड राज्य सहकारी बैंक का निर्माण किया गया है. इसकी पूंजी करीब 1800 करोड़ रुपये है. सरकार ने 189 गोदामों का निर्माण कराया है. इससे 18900 एमटी भंडारण क्षमता विकसित की गयी है. सरकार हरेक प्रखंड में एक-एक गोदाम का निर्माण कराना चाहती है.
मत्स्य उत्पादन में राज्य बना आत्मनिर्भर
श्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार मत्स्य उत्पादन में आत्मनिर्भर हो गयी है. करीब 1.45 लाख एमटी मछली का उत्पादन हो रहा है. आंध्रप्रदेश के मछलियां आना कम हो गयी हैं. चालू वित्तीय वर्ष में 879 करोड़ मत्स्य बीज उत्पादन का लक्ष्य है. 20145-15 में मात्र 108 करोड़ मछली बीज का उत्पादन होता था. केज कल्चर, रिवराइन फिश फार्मिंग, मत्स्य मित्र जैसी योजनाओं में राज्य ने अलग पहचान बनायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें