22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा सीडीपीओ व सहायक पर होगी प्राथमिकी

रांची: आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में गढ़वा की तत्कालीन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) आरती कुमारी और जिला कल्याण कार्यालय के तत्कालीन कार्यालय सहायक राजकुमार प्रसाद घिर गये हैं. दोनों के खिलाफ लोकायुक्त जस्टिस डीएन उपाध्याय ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एडीजीपी पीआरके नायडू को प्राथमिकी दर्ज कर आगे का अनुसंधान […]

रांची: आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में गढ़वा की तत्कालीन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) आरती कुमारी और जिला कल्याण कार्यालय के तत्कालीन कार्यालय सहायक राजकुमार प्रसाद घिर गये हैं. दोनों के खिलाफ लोकायुक्त जस्टिस डीएन उपाध्याय ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एडीजीपी पीआरके नायडू को प्राथमिकी दर्ज कर आगे का अनुसंधान करने का आदेश दिया है. इस मामले में एडीजीपी को तीन सप्ताह में कार्रवाई प्रतिवेदन देने को कहा गया है.
सीडीपीओ के पास आय से 28 फीसदी अधिक संपत्ति
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि सीडीपीओ आरती कुमारी ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है, जो लगभग 18.20 लाख रुपये यानी उनकी कुल आय से 28 फीसदी अधिक है.
क्या थी शिकायत : इन अधिकािरयों की शिकायत ग्रामीण भारत विकास भारती, वार्ड 20, टंडवा, गढ़वा के सचिव ने शिकायत की थी. कहा था कि गढ़वा के तत्कालीन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी उमाशंकर राउत, गढ़वा की तत्कालीन सीडीपीओ आरती कुमारी, कार्यालय सहायक मुरारी मिश्र और राजकुमार प्रसाद तथा अनुसवेक अनिल कुमार ने कई तरह की अनियमितता की है. सरकार द्वारा गढ़वा जिला के 22 नये आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए इन लोगों ने सेविका-सहायिका के चयन में अनियमितता की, रिश्वत लिया और पोषाहार मद में आवंटित धन राशि का गबन किया. इसकी जांच निगरानी ब्यूरो (एसीबी) से करायी गयी. इसमें सीडीपीओ आरती कुमारी और सहायक राजकुमार प्रसाद के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति निकला. जबकि जिला कल्याण पदाधिकारी उमा शंकर राउत के पास आय से पांच फीसदी ज्यादा राशि मिली. एक अन्य सहायक मुरारी मिश्रा के पास आय से व्यय 2,22,014 कम पाया गया.
कार्यालय सहायक के पास 112 फीसदी ज्यादा : एसीबी की प्रारंभिक जांच में कार्यालय सहायक राजकुमार प्रसाद के पास आय से अधिक 17.46 लाख रुपये अधिक पाया गया है, जो 112 फीसदी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें