17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद-चंद्रपुरा लाइन काे ले पीयूष से मिलेंगे आरपीएन

रांची: पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा है कि सरकार एक हजार दिन पूरा करने पर जश्न मना रही है़ लाखों- करोड़ों रुपये के होर्डिंग्स लगाये गये है़ं लेकिन सरकार के एक हजार दिन का जश्न देख कर मुझे एक हजार के नोट याद आ रहे है़ं जैसे एक […]

रांची: पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा है कि सरकार एक हजार दिन पूरा करने पर जश्न मना रही है़ लाखों- करोड़ों रुपये के होर्डिंग्स लगाये गये है़ं लेकिन सरकार के एक हजार दिन का जश्न देख कर मुझे एक हजार के नोट याद आ रहे है़ं जैसे एक हजार के नोट नोटबंदी में खत्म कर दिये गये, वैसा ही कुछ देखने को मिल रहा है़.

श्री सिंह ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रांची आ रहे है़ं इससे दूसरी पार्टी को कोई तकलीफ नहीं है़ कोई तकलीफ होनी भी नहीं चाहिए़ पर एक तरफ करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे है़ं वहीं इलाज के अभाव में गरीब बच्चे रांची और जमशेदपुर में मर रहे है़ं हाइकोर्ट ने संज्ञान भी लिया़. श्री सिंह बुधवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे़


उन्होंने कहा कि जहरीली शराब पी कर दर्जनों लोग मर रहे है़ं सरकार के हाथ 30 प्रतिशत भी राजस्व नहीं आ रहा है़ शराब बेचने के बाद सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है़ प्रभारी ने कहा कि धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंद काे कर दिया गया है़ इससे लाखों परिवार प्रभावित हो गये है़ं कोयला की ढुलाई पहले रेलवे से होती थी़ अब प्राइवेट ट्रांसपोर्टर से कोयला ढुलाई की बात चल रही है़ प्रभारी ने कहा कि पीयूष गोयल कोयला मंत्री के साथ-साथ रेल मंत्री भी है़ं धनबाद में रेल लाइन बंद किये जाने के मुद्दे पर उनसे मिलेंगे़ उन्होंने कहा कि धनबाद में आरएसपी कॉलेज को बंद करने की बात कही जा रही है़ सरकार ने शिक्षा के लिए नये संस्थान बनाये नहीं, पुराने कॉलेेजों को बंद कर रही है़ प्रभारी ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी का मामला दबाव के बाद सरकार ने वापस लिया़ इसमें सारे विपक्षी दलों के साथ-साथ कांग्रेस ने भी लीड किया़ अब भूमि अधिग्रहण कानून से छेड़छाड़ की जा रही है़ आदिवासी जमीन के साथ यह छेड़छाड़ करने की कोशिश है़ प्रभारी ने कहा कि राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं है़ं दुमका में सामूहिक दुष्कर्म हुआ़ ऐसी घटनाएं शर्मनाक है़.
15 को धरना देगी पार्टी : प्रदेश कांग्रेस द्वारा राज्य की ज्वलंत समस्याओं को लेकर 15 सितंबर को मोरहाबादी में धरना दिया जायेगा़ धरना के माध्यम से सरकार की नीतियों का विरोध करेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें