रांची: खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने पेट्रोल व डीजल की चोरी व मिलावट के मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का फैसला लिया है. पेट्रोलियम कंपनियों के डिपो से पंपों तक डीजल व पेट्रोल पहुंचाने के दौरान हो रही चोरी एवं मिलावट को रोकने के लिए मंत्री ने 15 सितंबर को 3.30 बजे बैठक बुलायी है.
बैठक में जांच समितियों के सदस्य मौजूद रहेंगे. जिनमें पेट्रोलियम कंपनियों व पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि, माप-तौल विभाग के अधिकारी, उपभोक्ताअों के एक-एक प्रतिनिधि को शामिल किया गया है. मंत्री ने कहा कि धनबाद,रांची, देवघर,जमशेदपुर प्रक्षेत्र के चार डिपो से पेट्रोलियम पदार्थों का उठाव कर पंपों तक पहुंचाने के दौरान चोरी हो रही है.
जांच का किया जा रहा विराेध: श्री राय ने बताया कि जमशेदपुर और बोकारो में परिवहनकर्ताओं ने जांच का विरोध किया है. माप-तौल विभाग के अधिकारियों द्वारा भी जांच प्रक्रिया में सहयोग नहीं करने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. लेकिन चोरी हर हाल में रोकी जायेगी. श्री राय ने कहा कि परिवहनकर्ताओं को लगता है कि इससे उनके हित प्रभावित हो रहे हैं तो समितियों में उनके प्रतिनिधि भी शामिल किये जा सकते हैं.
मंत्री ने कहा कि माप-तौल निदेशालय के अंतर्गत एक कोषांग स्थापित होगा, जो पंपों से उपभोक्ताओं को और डिपो से पंपों को मिलने वाले तेल में चोरी और मिलावट रोकने का काम करेगा. बड़ी कंपनियों द्वारा हल्दिया से मंगाये जाने वाले फर्नेस ऑयल एवं पेट्रोलियम पदार्थो में मिलावट करने वाला गिरोह भी हल्दिया से झारखंड के बीच सक्रिय है. यदि बड़ी कंपनियां शिकायत करेंगी, तो इसकी जांच-पड़ताल भी विभाग करेगा.