रांची: रांची एमएसडब्ल्यू के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल बुधवार को समाप्त हो गयी. गुरुवार से कर्मचारी पूर्व की भांति कचरे का उठाव करेंगे. इससे पहले बुधवार को सभी सफाई कर्मचारियों का जुटान मोरहाबादी मैदान में हुआ. इसके बाद सभी कर्मचारी हरमू कचरा ट्रांसफर स्टेशन को बंद कराने पहुंचे. यहां हरमू ट्रांसफर स्टेशन के सफाईकर्मी भी आंदोलनकारियों के साथ हो लिए. लेकिन, एस्सेल इंफ्रा के सुपरवाइजर ने कचरा ट्रांसफर स्टेशन को बंद करने से इनकार कर दिया.
मामले की जानकारी रांची नगर निगम को दी गयी. निगम ने इसकी सूचना कोतवाली थाना काे दी. इसके बाद पुलिस हरमू ट्रांसफर स्टेशन में हंगामा कर रहे सभी हड़ताली कर्मचारियों को पकड़कर थाना ले आयी. यहां थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल ने मोरहाबादी के सफाईकर्मी से कहा कि जिस कचरा ट्रांसफर स्टेशन में काम करते हो, वहीं पर बंदी कराओ. नेता बनने का कोशिश मत करो. दूसरे कचरा ट्रांसफर स्टेशन काे बंद मत कराआे. इस पर सफाईकर्मियों ने थाना प्रभारी से पीएफ का पैसा दिलाने की मांग की.