- किशोरगंज-बड़ा तालाब राेड में केबलिंग के लिए गड्ढा किया जा रहा है. सिरमटोली चौक के समीप भी गड्ढा किया जा रहा है. इन गड्ढों को जल्द से जल्द भरा जाये
- हिंदपीढ़ी सेकेंड और थर्ड स्ट्रीट में स्ट्रीट लाइट नहीं है. हुंडरु बस्ती में पूजा पंडाल के समीप लाइट नहीं है
- कांटाटोली से सामलौंग तक की सड़क पर लाइटिंग नहीं है
- बूटी माेड़ में पूजा पंडाल के द्वार पर मेधा दूध का काउंटर आ गया है. इस समस्या का समाधान किया जाये नगर निगम अरगोड़ा मैदान काे अतिक्रमण से मुक्त कराये
- रातू रोड में पूजा पंडाल के समीप अवैध रूप से मीट-मुर्गे की दुकानें चल रही हैं. इन्हें बंद कराया जाये Àइंद्रपुरी में कचरे का अंबार लगा हुआ है. इसे जल्द से जल्द हटवाया जाये.
- बकरी बाजार में जमा निगम के वाहनों काे हटाया जायेÀदुर्गा पूजा तक फ्लाइओवर का निर्माण कार्य स्थगित रखा जाये.
Advertisement
पूजा पंडालों के पास मीट-मुर्गे की दुकानें बंद कराये निगम : सीपी सिंह
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने बुधवार को शहर की दुर्गा पूजा समितियों के साथ बैठक की. इसमें दुर्गा पूजा की तैयारियों और समितियों की समस्याओं पर चर्चा हुई. खास बात यह रही कि इस बैठक में उन पूजा समितियों के सदस्य मौजूद थे, जो मेयर-डिप्टी मेयर और नगर निगम के अधिकारियों के समय से […]
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने बुधवार को शहर की दुर्गा पूजा समितियों के साथ बैठक की. इसमें दुर्गा पूजा की तैयारियों और समितियों की समस्याओं पर चर्चा हुई. खास बात यह रही कि इस बैठक में उन पूजा समितियों के सदस्य मौजूद थे, जो मेयर-डिप्टी मेयर और नगर निगम के अधिकारियों के समय से नहीं आने के कारण मंगलवार को आयोजित बैठक का बहिष्कार कर चले गये थे.
रांची: दुर्गा पूजा समितियों की बैठक रांची नगर निगम सभागार में आयोजित हुई थी. इसकी अध्यक्षता करते हुए नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा : हाल के दिनों में नगर निगम से लोगों की अपेक्षाएं बढ़ी हैं. हमें लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है. पूजा से पहले पूजा समितियों की सभी मांगें पूरी की जायेंगी. उन्होंने पूजा समितियों से भी आग्रह किया कि वे भी पूजा पंडाल के आसपास में सफाई व्यवस्था बनाये रखने में निगम का सहयोग करें. श्री सिंह ने पूजा समितियों से कहा कि जिन सड़कों पर गड्ढे हैं, उनकी सूची बना कर दें. पूजा से पहले ऐसी सड़कों की मरम्मत कर दी जायेगी. मंत्री ने नगर आयुक्त काे निर्देश दिया कि शहर में जहां भी पूजा पंडालों के आसपास मीट-मुर्गे की दुकान चल रही हैं, उन्हें बंद कराया जाये. मंत्री ने बिजली विभाग को भी निर्देश दिया कि अंडरग्राउंड केबलिंग के लिए जहां-जहां गड्ढे खोदे जा रहे हैं, उन्हें पूजा से पहले भरकर सड़क काे पूर्व की भांति बनाया जाये.
पूजा समिति के सदस्य पर भड़के मंत्री : बैठक में अरगोड़ा पूजा समिति के एक सदस्य ने मंत्री से कहा कि हरमू रोड में सफाई व्यवस्था अभी काफी बेहतर दिख रही है. यह व्यवस्था आगे भी बनी रहनी चाहिए. ऐसा न हाे कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आने तक शहर साफ-सुथरा रहे और उनके जाने के बाद फिर हालत नारकीय हाे जाये. इस पर नगर विकास मंत्री भड़क गये. उन्होंने पूजा समिति के सदस्य से कहा, ‘आप नेतागीरी मत करिये. चुपचाप जाकर अपनी कुर्सी पर बैठ जाइये. नगर निगम को आपसे ज्यादा शहर की स्वच्छता की चिंता है.’
स्वच्छ पंडाल को मिलेगा पुरस्कार : बैठक में मौजूद नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने बताया कि रांची नगर निगम इस वर्ष भी स्वच्छ पंडालों की प्रतियाेगिता करायेगा. इसके लिए सिटी मैनेजरों काे नोडल पदाधिकारी बनाया जायेगा. सबसे स्वच्छ पंडाल को नगर निगम पुरस्कृत भी करेगा. नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम ने पूजा समितियों की सहूलियत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. किसी प्रकार की समस्या होने पर पूजा समितियां इस पर संपर्क कर सकती हैं. बैठक में मेयर अाशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, ओएस नरेश सिन्हा, विद्युत शाखा प्रभारी नागेंद्र दुबे आदि भी उपस्थित थे.
पूजा समितियों ने रखी अपनी मांगें
नगर निगम का 39वां स्थापना दिवस आज
रांची नगर निगम कर्मचारी संघ व सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले गुरुवार को रांची नगर निगम का 39वां स्थापना दिवस मनाया जायेगा. कार्यक्रम का उदघाटन नगर विकास मंत्री सीपी सिंह करेंगे. वहीं, इस कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि के रूप में बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह, मुख्य अतिथि मेयर आशा लकड़ा व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर आयुक्त प्रशांत कुमार होंगे. कार्यक्रम के तहत शाम पांच से छह बजे तक सम्मान समारोह का आयोजन व रात्रि सात से आठ बजे तक रंगारंग कार्यक्रम एवं रात्रि भाेज का आयोजन किया जायेगा. कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नरेश राम ने सभी निगम के कर्मचारियों से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement