Advertisement
हादसा: घर में झाडू लगा रही थी, गिरा ढाबा महिला की हुई मौत
बेड़ो: थाना क्षेत्र के घाघरा गांव में घर का ढाबा गिरने से रूमाना खातून (26 वर्ष) की मलबे में दब कर मौत हो गयी. जबकि परिवार के अन्य सदस्य बाल-बाल बचे. मलबा में दब कर ढाबा में रखी दो बाइक सहित घरेलू सामान दब कर बर्बाद हो गया. घटना मंगलवार सुबह करीब 5.30 बजे की […]
बेड़ो: थाना क्षेत्र के घाघरा गांव में घर का ढाबा गिरने से रूमाना खातून (26 वर्ष) की मलबे में दब कर मौत हो गयी. जबकि परिवार के अन्य सदस्य बाल-बाल बचे. मलबा में दब कर ढाबा में रखी दो बाइक सहित घरेलू सामान दब कर बर्बाद हो गया. घटना मंगलवार सुबह करीब 5.30 बजे की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा.
जानकारी के अनुसार रूमाना खातून (पति सरफुल ओहदार) बरामदे में झाड़ू लगा रही थी. इसी दौरान ढाबा भरभरा कर गिर गया. ढाबा का धरन (बल्ली) गिरने से रूमाना का सिर फट गया अौर वह मलबे में दब गयी. घटना के वक्त आंगन में मौजूद सरफुल ओहदार, उनके पुत्र अजहान (पांच) व मोकदस (आठ माह) एवं पिता साबित ओहदार बाल-बाल बचे. ग्रामीणों ने मलबा हटा कर रूमाना के शव को बाहर निकाला. इधर घटना की जानकारी मिलते ही विधायक गंगोत्री कुजूर व बेड़ो अंचलाधिकारी असीम बाड़ा घाघरा पहुंचे. ग्रामीणों से हादसे की जानकारी ली. विधायक ने मृतका के परिजन को आर्थिक सहायता भी दी.
कुएं में गिरने से अधेड़ की मौत : सिकिदिरी. क्षेत्र के बेंती पहानटोली गांव निवासी भोकरा मुंडा (48 वर्ष, पिता साधु मुंडा) की मौत कुएं में डूबने से हो गयी. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात भोकरा नशा में था. रात करीब 11 बजे वह शौच के लिए घर से निकला था. इसी क्रम में कुएं में गिर पड़ा. इधर, घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन रात में कुछ पता नहीं चला. सुबह उसका शव कुएं में मिला. मुखिया मनेश्वर मुंडा ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement