पुलिस के मुताबिक, मारे गये उग्रवादी पीएलएफआइ के एरिया कमांडर सालू बुढ़, मंगरा उरांव एवं शनिचरा सुरीन गिरोह के सक्रिय सदस्य थे. समाचार लिखे जाने तक मारे गये उग्रवादियों की शिनाख्त नहीं हुई है. दोनों शवों का पोस्टमार्टम बुधवार को चाईबासा सदर अस्पताल मेें होगा. इस बाबत गुदरी थाना में मामला दर्ज किया गया है. मुठभेड़ के बाद सीआरपीएफ द्वारा चलाये जा रहे सर्च अभियान में एक कार्बाइन, दो दोनाली बंदूक, गोली, दो मोबाइल फोन आदि मिले हैं. मौसम खराब होने के बावजूद भी इलाके में सर्च अभियान जारी है.
Advertisement
सफलता: कार्बाइन, बंदूक व गोलियां मिली, खूंटी सीमा पर मुठभेड़ दो उग्रवादी मारे गये
खूंंटी/रांची: खूंटी और पश्चिम सिंहभूम जिले के सीमा पर हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ ने दो पीएलएफआइ के उग्रवादियों को मार गिराया. इनमें एक महिला और एक पुरुष उग्रवादी शामिल है. खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम जिला के गुदरी थाना क्षेत्र के कांटाबंदा टोली गांव की पहाड़ी पर सीआरपीएफ 94 बटालियन और पीएलएफआइ दस्ते के बीच मंगलवार […]
खूंंटी/रांची: खूंटी और पश्चिम सिंहभूम जिले के सीमा पर हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ ने दो पीएलएफआइ के उग्रवादियों को मार गिराया. इनमें एक महिला और एक पुरुष उग्रवादी शामिल है. खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम जिला के गुदरी थाना क्षेत्र के कांटाबंदा टोली गांव की पहाड़ी पर सीआरपीएफ 94 बटालियन और पीएलएफआइ दस्ते के बीच मंगलवार सुबह करीब चार बजे मुठभेड़ हुई.
तीनों एरिया कमांडर दस्ते के साथ थे मौजूद : खूंटी एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा, चाईबासा एसपी अनीस गुप्ता को 10 सितंबर को सूचना मिली थी कि उक्त तीनों एरिया कमांडर अपने दस्ते के साथ रनिया एवं गुदरी थाना क्षेत्र के सीमाना पर मौजूद हैं. सूचना पर दोनाें जिलाें के एसपी सहित सीआरपीएफ 94 बटालियन के कमांडेंट राजकुमार, ऑपरेशन एएसपी अनुराग राज, एसडीपीओ नाजीर अख्तर ने उक्त क्षेत्र में 10 सितंबर से संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया. उग्रवादियों की खोज में मंगलवार अहले सुबह चार बजे सोदे स्थित सीआरपीएफ 94 बटालियन डी एवं एफ कंपनी के जवानों ने सहायक कमांडेंट प्रह्लाद चौधरी एवं निरीक्षक आनंद प्रकाश कुल्लू के नेतृत्व में गुदरी थाना क्षेत्र के कांटाबंदा टोली गांव की पहाड़ी पर दबिश दी. उक्त तीनों एरिया कमांडर अपने 15 साथियों के साथ तंबुओं में सो रहे थे. पुलिस को देखते ही उग्रवादी गोली चलाने लगे. पुलिस की ओर से करीब 40-50 राउंड तथा उग्रवादियों की ओर से करीब 100 राउंड फायरिंग की गयी. चारों ओर से घिरा देख उग्रवादी घने जंगलों में भाग निकले. पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया तो मुठभेड़ में दो उग्रवादियों के मारे जाने की पुष्टि हुई.
वरीय अधिकारी पहुंचे : सूचना पाकर डीआइजी अमोल वेणुकांत होमकर, खूंटी एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा, चाईबासा एसपी अनीस गुप्ता, कमांडेंट राज कुमार करीब 12 किलोमीटर पैदल चल कर पहाड़ स्थित घटनास्थल पर पहुंचे.
जवानाें को बधाई दी : ऑपरेशन में शामिल सीआरपीएफ 94 बटालियन सहित खूंटी एवं चाईबासा जिले की पुलिस को बधाई दी. डीआइजी होमकर सोदे स्थित सीआरपीएफ कैंप पहुंचे और मुठभेड़ में शामिल जवानों को पुरस्कारस्वरूप दो लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की. पुलिस का दावा है कि मुठभेड़ में कई और उग्रवादी घायल हुए हैं, जिन्हें उनके साथी उठा ले गये हैं. बुधवार को पुलिस उक्त क्षेत्र में गहन तलाशी अभियान चलायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement