रांची : ग्रामीण विकास विभाग का बजट गत तीन वित्तीय वर्षों के दौरान हर वर्ष करीब 44 फीसदी बढ़ा है. विभाग का दावा है कि इसी अनुपात में विभाग का काम भी बढ़ा है. नयी सरकार ने अपने एक हजार दिन के कार्यकाल में कई काम किये हैं. नये प्रखंड के सृजन के लिए नीति […]
रांची : ग्रामीण विकास विभाग का बजट गत तीन वित्तीय वर्षों के दौरान हर वर्ष करीब 44 फीसदी बढ़ा है. विभाग का दावा है कि इसी अनुपात में विभाग का काम भी बढ़ा है. नयी सरकार ने अपने एक हजार दिन के कार्यकाल में कई काम किये हैं. नये प्रखंड के सृजन के लिए नीति निर्धारण भी एक ऐसा ही काम है. विभाग ने ग्रामीण पथ व पुल निर्माण योजना के तहत एक हजार दिन में 6199 किमी सड़क का निर्माण किया है. उसी तरह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 6630 किमी सड़क बनी है.
मनरेगा योजना के तहत गत तीन वर्षों के दौरान करीब 1550 लाख मानव दिवस का सृजन कर कुल 3.94 लाख योजनाअों को पूर्ण किया गया. राज्य में पहली बार 1.58 लाख डोभा बनाये गये तथा 1.20 लाख डोभा का निर्माण कार्य जारी है.
इधर, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विभाग करीब 2.22 लाख आवास बनवा रहा है. विधवा महिलाओं के लिए भीमराव आंबेडकर अावास योजना शुरू की गयी है. इसके लाभुकों का चयन प्रधानमंत्री आवास योजना की प्राथमिकता सूची से किया जाना है. वर्ष 2016-17 में 5347 लाभुक पंजीकृत किये गये हैं. उधर, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विभाग ने एक हजार दिनों में 76 हजार सखी मंडल का गठन कर करीब नौ लाख ग्रामीण महिलाओं को इससे जोड़ा है. बैंक लिंकेज के माध्यम से इन्हें 285 करोड़ रुपये निवेश राशि उपलब्ध करायी गयी है.