पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होने से प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से रोजगार का सृजन हो रहा है. कौशल विकास के तहत 18-28 साल के युवाओं को होटल प्रबंधन से संबंधित व्यवसायों में प्रशिक्षित किया जा रहा है.
उनको हाउसकिपिंग और हॉस्पिटिलिटी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अब तक कुल 1686 युवाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है. उनमें से अधिकांश विभिन्न जगहों पर कार्यरत हैं.राज्य के पर्यटन विकास के लिए इंटरनेट पर पूरी जानकारी प्रदान की गयी है. पर्यटन विकास निगम लिमिटेड का पोर्टल ऑनलाइन बुकिंग से लेकर तमाम तरह की सुविधाएं प्रदान कर रहा है. झारखंड पर्यटन के बेहतर प्रचार-प्रसार और बेतला आनेवाले पर्यटकों को उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं की वजह से राज्य को इंडिया टुडे टूरिज्म अवार्ड के वाइल्ड लाइफ कैटेगरी में फर्स्ट रनरअप का पुरस्कार भी प्राप्त हुआ. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत की गयी. गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले 4,000 बुजुर्गों को पुरी, भुवनेश्वर, हरिद्वार और ऋषिकेश की यात्रा करायी गयी.