23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार गुना बढ़े विदेशी पर्यटक

रांची: राज्य में आनेवाले पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. वर्ष 2013 की तुलना में झारखंड आनेवाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. 2013 में झारखंड आनेवाले विदेशी पर्यटकों की संख्या 45,995 हजार थी, जो आज बढ़ कर 1,69,442 लाख हो गयी है. इस दौरान देसी पर्यटक भी 2.05 करोड़ से […]

रांची: राज्य में आनेवाले पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. वर्ष 2013 की तुलना में झारखंड आनेवाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. 2013 में झारखंड आनेवाले विदेशी पर्यटकों की संख्या 45,995 हजार थी, जो आज बढ़ कर 1,69,442 लाख हो गयी है. इस दौरान देसी पर्यटक भी 2.05 करोड़ से बढ़ कर 3.33 करोड़ हो गये हैं. पर्यटकों की संख्या में वृद्धि राज्य में हो रहे विकास को दर्शाता है. झारखंड पर्यटन की सुविधा व सुरक्षा के लिए देश-दुनिया में जगाया जा रहा विश्वास का प्रयास परिणाम दे रहा है.

पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होने से प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से रोजगार का सृजन हो रहा है. कौशल विकास के तहत 18-28 साल के युवाओं को होटल प्रबंधन से संबंधित व्यवसायों में प्रशिक्षित किया जा रहा है.

उनको हाउसकिपिंग और हॉस्पिटिलिटी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अब तक कुल 1686 युवाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है. उनमें से अधिकांश विभिन्न जगहों पर कार्यरत हैं.राज्य के पर्यटन विकास के लिए इंटरनेट पर पूरी जानकारी प्रदान की गयी है. पर्यटन विकास निगम लिमिटेड का पोर्टल ऑनलाइन बुकिंग से लेकर तमाम तरह की सुविधाएं प्रदान कर रहा है. झारखंड पर्यटन के बेहतर प्रचार-प्रसार और बेतला आनेवाले पर्यटकों को उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं की वजह से राज्य को इंडिया टुडे टूरिज्म अवार्ड के वाइल्ड लाइफ कैटेगरी में फर्स्ट रनरअप का पुरस्कार भी प्राप्त हुआ. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत की गयी. गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले 4,000 बुजुर्गों को पुरी, भुवनेश्वर, हरिद्वार और ऋषिकेश की यात्रा करायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें