यह बातें राज्यपाल श्रीमती मुर्मू ने सोमवार को झारखंड रेडक्रॉस सोसाइटी की कमेटी के सदस्यों के साथ राजभवन में बैठक कर कही. राज्यपाल ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी को औद्योगिक घरानों से सीएसआर के तहत राशि मिले, इसका प्रयास हो. झारखंड रेडक्रॉस सोसाइटी को क्रियाशील बनाते हुए फिलहाल रांची जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के भवन में ही संचालित किया जाये. वर्तमान में राज्य के 22 जिलों में जिला स्तर पर रेडक्रॉस सोसाइटी कार्य कर रही है, जिससे बहुत से स्वयंसेवक जुड़े हुए हैं.
राज्यपाल ने कहा कि बाढ़, महामारी, प्राकृतिक आपदा में रेडक्रॉस सोसाइटी अच्छा कार्य कर सकती है. इस अवसर पर नगर विकास एवं आवास मंत्री सीपी सिंह, राज्यपाल के प्रधान सचिव एसके सत्पथी, समाजसेवी पद्मश्री अशोक भगत, रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव भवेशानंद, डॉ सिद्धार्थ मुखर्जी, डॉ सिद्धार्थ घोष, डॉ एसपी वर्मा व अन्य उपस्थित थे.