22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करम मिलन समारोह: सरना-मसना विकास समिति का आयोजन, महुआ माजी ने कहा विकास के साथ प्रकृति की रक्षा भी जरूरी

रांची: राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष महुआ माजी ने कहा कि सरहुल हो या करम, हम नृत्य-गीत से प्रकृति का स्वागत करते हैं. यह भावी पीढ़ियों को यह संदेश देता है कि हम चाहे जितना विकास कर लें, हमें प्रकृति को बचाना होगा, क्योंकि तभी यहां की संस्कृति बचेगी़ धुमकुड़िया, अखड़ा व सरना जीवंत […]

रांची: राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष महुआ माजी ने कहा कि सरहुल हो या करम, हम नृत्य-गीत से प्रकृति का स्वागत करते हैं. यह भावी पीढ़ियों को यह संदेश देता है कि हम चाहे जितना विकास कर लें, हमें प्रकृति को बचाना होगा, क्योंकि तभी यहां की संस्कृति बचेगी़ धुमकुड़िया, अखड़ा व सरना जीवंत रहेंगे़.

वह झारखंड सरना मसना विकास समिति द्वारा करमटोली चौक स्थित केंद्रीय धुमकुड़िया में आयोजित करम मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं. इस अवसर पर पूर्व विधायक रामचंद्र नायक, झामुमो के अंतु तिर्की ने भी विचार रखे़.

नृत्य प्रतियोगिता में सरना ग्रुप यंग हीरानागपुर क्लब प्रथम : इससे पूर्व विजय पाहन ने करम मिलन स्थल का शुद्धीकरण किया़ डेजी, अलीशा, आदर्श, सरला, स्माइली, श्वेता व साथी कलाकारों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये़.

नृत्य प्रतियोगिता में 13 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें सरना ग्रुप यंग हीरा नागपुर क्लब को प्रथम, जागृति क्लब खिजुरिया टोली द्वितीय व लकी ग्रुप पीड़ी टोली को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया़ आयोजन में बुद्धराम उरांव, जादो उरांव, माधो कच्छप, सुकरा उरांव, करमा होरो, बालेश्वर उरांव, राधा गोविंद सिंह मुंडा, चरण बेसरा, हरि मिंज, विश्वनाथ भोय, डॉ प्रदीप लिंडा, बहादुर लकड़ा, विनोद खलखो, शांति खलखो, लोढ़ो उरांव, फागु मिंज, माधो उरांव, मणि कच्छप, अनंत राम उरांव, राजेश कुजूर, पंचम मुंडा, विमल उरांव, नंदा उरांव, बैजनाथ टोप्पो, अनिल टोप्पो, गौतम उरांव, संजय लकड़ा, सिमोन उरांव, सुरेश तिग्गा, विनोद उरांव, पशुपति उरांव, महादेव उरांव व अन्य ने योगदान दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें