वह झारखंड सरना मसना विकास समिति द्वारा करमटोली चौक स्थित केंद्रीय धुमकुड़िया में आयोजित करम मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं. इस अवसर पर पूर्व विधायक रामचंद्र नायक, झामुमो के अंतु तिर्की ने भी विचार रखे़.
नृत्य प्रतियोगिता में 13 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें सरना ग्रुप यंग हीरा नागपुर क्लब को प्रथम, जागृति क्लब खिजुरिया टोली द्वितीय व लकी ग्रुप पीड़ी टोली को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया़ आयोजन में बुद्धराम उरांव, जादो उरांव, माधो कच्छप, सुकरा उरांव, करमा होरो, बालेश्वर उरांव, राधा गोविंद सिंह मुंडा, चरण बेसरा, हरि मिंज, विश्वनाथ भोय, डॉ प्रदीप लिंडा, बहादुर लकड़ा, विनोद खलखो, शांति खलखो, लोढ़ो उरांव, फागु मिंज, माधो उरांव, मणि कच्छप, अनंत राम उरांव, राजेश कुजूर, पंचम मुंडा, विमल उरांव, नंदा उरांव, बैजनाथ टोप्पो, अनिल टोप्पो, गौतम उरांव, संजय लकड़ा, सिमोन उरांव, सुरेश तिग्गा, विनोद उरांव, पशुपति उरांव, महादेव उरांव व अन्य ने योगदान दिया़