24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची क्लब के नये अध्यक्ष बनाये गये संदीप कपूर

रांची : रांची क्लब के नये सत्र 2017-18 के लिए नये अध्यक्ष संदीप कपूर चुन लिये गये. कुंदन कश्यप को सचिव और राजेश पंजवानी को कोषाध्यक्ष चुना गया. वहीं, डायरेक्टर पद के लिए रितुल मुंजाल, प्रदीप मोदी, सुमित जैन, गिरीश मल्होत्रा, संदीप साहू एवं दुष्यंत जायसवाल को चुना गया है. टीम संदीप कपूर के छह, […]

रांची : रांची क्लब के नये सत्र 2017-18 के लिए नये अध्यक्ष संदीप कपूर चुन लिये गये. कुंदन कश्यप को सचिव और राजेश पंजवानी को कोषाध्यक्ष चुना गया. वहीं, डायरेक्टर पद के लिए रितुल मुंजाल, प्रदीप मोदी, सुमित जैन, गिरीश मल्होत्रा, संदीप साहू एवं दुष्यंत जायसवाल को चुना गया है.
टीम संदीप कपूर के छह, तो टीम गिरीश के तीन सदस्य जीते : चुनाव में टीम संदीप कपूर के छह सदस्य, तो टीम गिरीश मल्होत्रा के तीन सदस्य जीते. टीम संदीप में संदीप कपूर के अलावा रितुल मुंजाल, कुंदन कुमार कश्यप, राजेश पंजवानी, प्रदीप मोदी एवं सुमित जैन ने जीत हासिल की है. वहीं, टीम गिरीश में गिरीश मल्होत्रा के अलावा संदीप साहू एवं दुष्यंत जायसवाल ने जीत हासिल की है. संदीप कपूर को सबसे अधिक 496 वोट मिले. वहीं, दूसरे नंबर पर रहे रितुल मुंजाल को 476 वोट, कुंदन कुमार कश्यप को 447, राजेश पंजवानी को 440 और संदीप साहू को 431 वोट मिले. कुल 19 प्रत्याशी मैदान में थे. परिणाम की घोषणा शनिवार की देर रात कर दी गयी.
1017 में 785 वोट पड़े : चुनाव पदाधिकारी अविनाश दीवान ने कहा कि शनिवार को कुल 785 वोट पड़े. कुल 1017 सदस्यों को मतदान का अधिकार दिया गया था. पिछले साल 762 वोट पड़े थे.
किसे-कितने वोट मिले
संदीप कपूर को 496, रितुल मुंजाल को 476, कुंदन कुमार कश्यप को 447, राजेश पंजवानी को 440, संदीप साहू को 431, दुष्यंत जायसवाल को 428, गिरीश मल्होत्रा को 425, प्रदीप मोदी को 412, सुमित जैन को 405, राजेश नाथ शाहदेव को 404, निखिल पोद्दार को 389, मिलन पोद्दार को 351, राेहन भाटिया को 343, आलोक मिनोचा को 337, रतन मोदी को 332, आयुष खेमका को 301, त्रिलोचन एस सलूजा को 281, मनीष अडुकिया को 253 व आनंद जालान को 21 वोट मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें