यहां तक कि पुल के पिलर की ढलाई बिना साइट इंजीनियर के लोहा चेक कराये ही कर दिया गया. इस मामले को विभाग ने गंभीरता से लिया है. साथ ही तत्काल इसे तोड़ कर फिर से बनाने का आदेश दिया गया है. इसके बाद भी ठेकेदार ने विभाग की नहीं सुनी. कार्य स्थल पर कई बार इंजीनियरों ने ठेकेदार को गुणवत्ता के मुताबिक काम करने का निर्देश दिया, लेकिन ठेकेदार ने निर्देशों का पालन नहीं किया. विभाग ने ठेकेदार को निर्देश दिया है कि 14 सितंबर को कार्य स्थल पर उपस्थित होकर कार्य की अंतिम मापी इंजीनियरों के साथ करायें.
BREAKING NEWS
काम नहीं करनेवाले ठेकेदार का एग्रीमेंट रद्द
रांची: ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव अविनाश कुमार के आदेश पर पुल का काम नहीं करनेवाले ठेकेदार मेसर्स सोनी कंस्ट्रक्शन गढ़वा का एग्रीमेंट रद्द कर दिया गया है. साथ ही पुल के शेष काम को फ्रेश टेंडर के माध्यम से कराने को कहा है. विभागीय सचिव ने एक बैठक में समीक्षा के दौरान यह पाया […]
रांची: ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव अविनाश कुमार के आदेश पर पुल का काम नहीं करनेवाले ठेकेदार मेसर्स सोनी कंस्ट्रक्शन गढ़वा का एग्रीमेंट रद्द कर दिया गया है. साथ ही पुल के शेष काम को फ्रेश टेंडर के माध्यम से कराने को कहा है.
विभागीय सचिव ने एक बैठक में समीक्षा के दौरान यह पाया था कि ठेकेदार गढ़वा के कान्हाचट्टी में तुलबुल नगवा रोड में पुल का निर्माण करा रहा था, लेकिन ठेकेदार ने समय से काम पूरा नहीं किया. योजना पूरा होने की समय सीमा पार किये हुए भी छह माह हो गये हैं, लेकिन अभी तक 40 फीसदी ही काम हुआ है. कार्य अत्याधिक धीमा होने की वजह से ठेकेदार से मौखिक कारण भी पूछा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement