21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद बेअसर: प्रदेश कांग्रेस द्वारा आहूत रांची बंद को झामुमो और झाविमो ने भी दिया था समर्थन, कांग्रेस भवन के पास की चाय दुकान भी खुली रही

जहरीली शराब से हो रही मौत, सरकारी अस्पतालों में बच्चों की मौत और राजधानी की गिरती कानून व्यवस्था के विरोध में आहूत रांची बंद का असर शहर के आम जनजीवन पर नहीं पड़ा. कांग्रेस भवन के सामने की चाय दुकान तक बंद नहीं हुई. हालांकि अलबर्ट एक्का चौक और डेली मार्केट के पास बंद कराने […]

जहरीली शराब से हो रही मौत, सरकारी अस्पतालों में बच्चों की मौत और राजधानी की गिरती कानून व्यवस्था के विरोध में आहूत रांची बंद का असर शहर के आम जनजीवन पर नहीं पड़ा. कांग्रेस भवन के सामने की चाय दुकान तक बंद नहीं हुई. हालांकि अलबर्ट एक्का चौक और डेली मार्केट के पास बंद कराने निकले कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की वजह से ट्रैफिक जरूर बाधित रहा. इससे ओवरब्रिज, मेन रोड, कचहरी रोड और ओल्ड एचबी रोड पर थोड़ी देर तक जाम की स्थिति रही. बंद की घोषणा से शहर के ज्यादातर स्कूल पहले ही बंद रहे. इसकी वजह से ज्यादातर सड़कें जाम से मुक्त रहीं. यातायात सामान्य रहा. ऑटो, सिटी बस, रिक्शा और निजी वाहनों के परिचालन में कोई परेशानी नहीं हुई. पीक ऑवर को छोड़ कर वाहनों का परिचालन आम दिनों की तरह हुआ.
रांची : प्रदेश कांग्रेस द्वारा आहूत रांची बंद को झामुमो और झाविमो का भी समर्थन था. कांग्रेस और झाविमो कार्यकर्ता अपना विरोध दर्ज कराने सड़क पर उतरे. हालांकि, पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उनको बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में ले जाया गया. दोपहर बाद छोड़ दिया गया. इसके पहले जयपाल सिंह स्टेडियम और कांग्रेस भवन से अलबर्ट एक्का चौक तक कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला. ओवरब्रिज के पास से भी कांग्रेस कार्यकर्ता जुलूस के रूप में निकले. मेन रोड में उनकी भी गिरफ्तारी की गयी. अपर बाजार में कांग्रेसियों ने घूम कर दुकानें बंद करने का आग्रह किया. हालांकि, जुलूस के बढ़ते ही सभी दुकानें खोल दी गयी थी.

डेली मार्केट के पास गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से हल्की झड़प भी हुई. वहां कांग्रेस नेता आलोक कुमार दूबे, संजय पांडेय, आभा सिन्हा, रमा खलखो, रवींद्र सिंह, डाॅ राजेश गुप्ता, गुलाम सरवर रिजवी, अभिलाष साहू, इश्वर आनंद, कमल ठाकुर समेत अन्य की गिरफ्तारी हुई. अल्बर्ट एक्का चौक पर शमशेर आलम, राजेश ठाकुर, सुरेंद्र सिंह, लाल किशोरनाथ शाहदेव, सूर्यकांत शुक्ला, ज्योति सिंह मथारू, सुनील सिंह, सलीम खान, अख्तर अली, जगदीश साहू समेत अन्य की गिरफ्तारी हुई.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी उमंग सिंगार और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत गिरफ्तार कार्यकर्ताओं से मिलने कैंप जेल पहुंचे. जहरीली शराब से हो रही मौतों के लिए राज्य सरकार को जिम्मेवार बताया. कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा. बंद सफल बनाने के लिए कांग्रेस के प्रो डॉ विनोद सिंह, अभिलाष साहू, अख्तर अली, गुलाम सरवर रिज्वी, मो फिरोज रिज्वी मुन्ना, पूर्णिमा सिंह, पावर्ती सिंह, जगरनाथ साहू, संजय तिवारी, बीडी मिश्रा, डीएन चौबे, मोहम्मद नौशाद, मो सरवर टिंकू, मेरी तिर्की, सोनी नायक, राज कुमार सिंह राजू, अजय केरकेट्टा, नेली नाथन, संगीता देवी, इश्वर आनंद, संगीता टोप्पो, संजय मुन्ना, आरिफ खान, मो उमर खान, परवेज आलम, सतीश पांडेय, जगदीश साहू, रमाकांत, नूर मोहम्मद गुदुन, संगीता देवी, अरुणा सिन्हा, सुनीता देवी, मंदिरा मजूमदार, अमित मिश्र, सोमरा उरांव, किशोर नायक, छोटू मुंडा, पार्वती देवी, वारिश कुरैशी, उमर खान, आरिफ खान, तौकीर अख्तर, अतिक अंसारी, अजय केरकेट, गुलाम सरवर, नौशाद अली, रमजान अंसारी, इम्तियाज आलम, अख्तर हुसैन, खैरूद्दीन अंसारी समेत अन्य लगे हुए थे.
झाविमो कार्यकर्ताओं ने भी दी गिरफ्तारी
कांग्रेस द्वारा आहूत रांची बंद के दौरान झाविमो समर्थक भी सड़क पर उतरे और गिरफ्तारी दी. जयपाल सिंह स्टेडियम से निकले झाविमो कार्यकर्ताओं को अलबर्ट एक्का चौक पर गिरफ्तार किया गया. झाविमो नेता उत्तम यादव, जितेंद्र वर्मा, राम मनोज साहू, नजीबुल्लाह खान, दिलीप गुप्ता, राजेश कर्ण, कन्हैया महतो, भूपेंद्र सिंह समेत अन्य को मोरहाबादी के बिरसा मुंडा स्टेडियम स्थित कैंप जेल में रखा गया. बंद कराने निकले अन्य झाविमो कार्यकर्ताओं में अभिजीत दत्ता, शिव शंकर साहू, पीयूष आनंद, संजीत यादव, महाबीर महतो, सुरेश शर्मा, शिव चरण मुंडा, अरविंद सिंह, साजिद उमर, सतेंद्र सिंह, अविनाश कुमार, राजेश कुमार, अनुराग मिश्र, अभिनव सिंह, सुशील कुमार, अभय शर्मा, विजय तिर्की समेत अन्य शामिल थे.
जनता के कांग्रेस के बंद को दिखाया ठेंगा : भाजपा
भाजपा ने कांग्रेस द्वारा बुलाया गये रांची बंद को सुपर फ्लॉप करार दिया है. प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि बंद को जनसमर्थन बिल्कुल नहीं मिला. मुट्ठी भर कांग्रेसी निकले, फोटो खिंचवायी और गिरफ्तारी देकर रस्म अदायगी की. श्री शाहदेव ने कहा कि कांग्रेस द्वारा बुलाया गया बंद ऐसे भी दुर्भाग्यपूर्ण था. पूरे प्रदेश में नकली शराब के ठिकानों पर पुलिस की छापामारी चल रही थी. ऐसा लगा जैसे इस बंद का आयोजन छापामारी से पुलिस का ध्यान हटाने के लिए किया गया हो. इसके अतिरिक्त उपराष्ट्रपति भी शहर में थे. वैसे जनता ने कांग्रेस के बंद को ठेंगा दिखा कर माकूल जवाब दे दिया.
बंद के दौरान दिखा जनता का आक्रोश : कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस के महासचिव आलोक कुमार दूबे व रमा खलखो ने कहा है कि रांची बंद स्वत: स्फूर्त था. जनता का आक्रोश साफ दिखा. राज्य में जहरीली शराब से जानें जा रही हैं. सरकार शराब बेचने में लगी है. अपहरण उद्योग शुरू हो गया है. कानून व्यवस्था तार-तार है. उन्होंने कहा कि अवैध शराब के धंधे की जानकारी सरकार के उच्च पदों पर बैठे लोगों को है. फिर भी जैप वन समाज को बदनाम कर साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा मौत पर राजनीति कर रही है. कांग्रेस सिद्धांत की राजनीति करती है. उत्पात मचाना, कानून तोड़ना, आम लोगों को प्रताड़ित करना जैसे काम कांग्रेस नहीं करती. बंद के दौरान सभी राजनीति दलों और संगठनों ने सहयोग किया है. जनता सड़क पर उतरी है. लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश का मुंहतोड़ जवाब देने की शुरुआत हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें