27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुस्तक मेला से पढ़ने के प्रति प्रेरित होंगे बच्चे : बाबूलाल

रांची : महेंद्र प्रसाद महिला इंटर महाविद्यालय के मैदान में शनिवार को राष्ट्रीय पुस्तक मेला का शुभारंभ किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मेला का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि पुस्तक मेला लोगों को पुस्तक पढ़ने के लिए जागृत करता है. उन्हें प्रेरित करता है. मेला के आयोजन को प्रोत्साहित करना चाहिए. उन्होंने कहा […]

रांची : महेंद्र प्रसाद महिला इंटर महाविद्यालय के मैदान में शनिवार को राष्ट्रीय पुस्तक मेला का शुभारंभ किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मेला का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि पुस्तक मेला लोगों को पुस्तक पढ़ने के लिए जागृत करता है. उन्हें प्रेरित करता है. मेला के आयोजन को प्रोत्साहित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजधानी में पहले काफी मैदान हुआ करते थे.

अब मैदान सिकुड़ गये हैं. कई मैदानों का अस्तित्व समाप्त हो गया है. पुस्तक मेला के आयोजन के लिए जगह सुनिश्चित किया जाना चाहिए. राज्य सरकार को इसे सुनिश्चित करना चाहिए. श्री मरांडी ने कहा कि पुस्तक मेला का आयोजन संस्थाअों द्वारा तो किया जाता ही है, राज्य सरकार को भी इस तरह के मेला का आयोजन करना चाहिए. मेला में एक ही जगह पर देश-विदेश के लेखकों, कवियों, साहित्यकारों आदि की पुस्तकें उपलब्ध रहती हैं.

पाठकों को अपनी पसंद की पुस्तकें खरीदने का अवसर मिलता है. इस तरह के मेला से झारखंड के कवियों व साहित्यकारों को भी प्रोत्साहन मिलेगा. पढ़ने के प्रति लोग प्रेरित होंगे. बच्चों को पुस्तकें आकर्षित करेंगी. झारखंड बुक फेयर कमेटी के तत्वावधान में मेला लगाया गया है. मेला सुबह 10 बजे से लेकर रात नाै बजे तक खुला रहेगा. यह 18 सितंबर तक चलेगा. पांच रुपये प्रवेश शुल्क है. 12 वर्ष तक के बच्चों का प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है. दिल्ली, आगरा, पटना, झारखंड के विभिन्न प्रकाशकों की अोर से अलग-अलग 55 स्टॉल लगाये जा रहे हैं.

हिंदी साहित्य, मगही, भोजपुरी, नागपुरी, संताली, हो, मुंडारी, खड़िया, कुरमाली सहित जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा की पुस्तकों की लंबी रेंज उपलब्ध करायी गयी है. राजकमल प्रकाशन, वाणी प्रकाशन, सस्ता साहित्य मंडल प्रकाशन, केके प्रकाशन, विकल्प प्रकाशन सहित कई प्रकाशकों का स्टॉल लगाया गया है. उदघाटन के समय तक मेला की तैयारियां चल रही थीं. मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी निर्धारित समय से आधा घंटा पहले ही पहुंच गये थे. मेला आयोजक आशीष रंजन दीक्षित ने बताया कि मेला में पुस्तक की खरीदारी पर 10 प्रतिशत से लेकर 30 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी. इस अवसर पर राजीव सिंह, राकेश रंजन, दयानंद, रवि कुमार, मुमताज अहमद व अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें