अनगड़ा: थाना क्षेत्र के पैका गांव के बंगलाटोली निवासी बलदेव महतो (42 वर्ष) की मौत शुक्रवार की रात रिम्स में इलाज के क्रम में हो गयी. बताया गया कि शुक्रवार को बलदेव अपने खेत में कीटनाशक का छिड़काव करने गया था. वहां से लौटने के बाद वह बेहोश हो गया. परिजन पानी का छींटा मारकर […]
अनगड़ा: थाना क्षेत्र के पैका गांव के बंगलाटोली निवासी बलदेव महतो (42 वर्ष) की मौत शुक्रवार की रात रिम्स में इलाज के क्रम में हो गयी. बताया गया कि शुक्रवार को बलदेव अपने खेत में कीटनाशक का छिड़काव करने गया था. वहां से लौटने के बाद वह बेहोश हो गया. परिजन पानी का छींटा मारकर उसे होश में लाये. कुछ देर बाद उसकी स्थिति फिर बिगड़ गयी. परिजन उसे लेकर रिम्स गये. करीब दो घंटे के बाद रात 10 बजे रिम्स में उसकी मौत हो गयी.
इस संबंध में बरियातू थाना में मृतक की पत्नी लगन देवी का बयान कलमबद्ध किया गया है. लगन देवी ने अपने बयान में कहा है कि उसके पति ने कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर ली. घटना से कुछ दिन पूर्व घास काटने को लेकर पति से विवाद हुआ था. आठ सितंबर को पुत्र से भी पढ़ाई के खर्च को लेकर विवाद हुआ था. इससे उसने तनाव में कीटनाशक पी लिया. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर बीडीअो संध्या मुंडू मृतक के घर पहुंचीं. परिजनों को सांत्वना दी.
अनगड़ा थानेदार रामबाबू मंडल ने बयान की प्रति बरियातू थाना से मंगा ली है. घटना के संबंध में बताया गया कि लगन देवी शुक्रवार को धान के खेत में निकाई करने गयी थी. बलदेव महतो भी खेत में कीटनाशक का छिड़काव करने गया था. शाम में जब लगन देवी घर लौटी, तो बलदेव उसे कै (उल्टी) किये हुए अचेतावस्था में मिला. घर के सदस्य यह बताने में असमर्थ थे कि बलदेव ने कीटनाशक का सेवन किया है या छिड़काव के दौरान कीटनाशक उसके नाक या मुंह में चला गया है. उसकी स्थिति देखते हुए इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर कुरमी विकास मोर्चा के केंद्रीय सचिव रामपोदो महतो रिम्स पहुंचे एवं शव का पोस्टमार्टम करा कर घर भेजने की व्यवस्था करायी.
उपमुखिया ने कहा, तंगी से गुजर रहा था बलदेव
पैका के उपमुखिया जितेंद्र महतो ने बताया कि बलदेव आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. उसके ऊपर कई लोगों का कर्ज था. संभवत: इस कारण से उसने कीटनाशक पी लिया हो. वहीं गांव के सुकरनाथ महतो ने बताया कि विगत वर्ष बलदेव ने अपनी बेटी की शादी की थी. उसके बाद से वह कर्ज में डूब गया था और परेशान रहने लगा था. आर्थिक तंगी के कारण घर में भी कलह होता था. उसने एक टेंपो भी खरीदा था, लेकिन उसे भी बेच दिया था.