22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निकाह के पांच घंटे बाद ही बीवी की हत्या

साहिबगंज: मुफस्सिल थाना के छोटी कोदरजन्ना स्थित पश्चिम टोला में शुक्रवार की रात खुशी का माहौल महज पांच घंटे के अंदर मातम में बदल गया. दूल्हे ने निकाह के महज पांच घंटे के बाद ही अपनी बेगम को मौत के घाट उतार दिया. बताया जाता है कि दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे. परिवार के […]

साहिबगंज: मुफस्सिल थाना के छोटी कोदरजन्ना स्थित पश्चिम टोला में शुक्रवार की रात खुशी का माहौल महज पांच घंटे के अंदर मातम में बदल गया. दूल्हे ने निकाह के महज पांच घंटे के बाद ही अपनी बेगम को मौत के घाट उतार दिया. बताया जाता है कि दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे. परिवार के विरोध के बाद पंचायती हुई.

पंचायती में दोनों के निकाह का आदेश दिया गया. शुक्रवार शाम दोनों का निकाह करा दिया गया. लेकिन लड़के के घरवालों का कहना था कि दुल्हन अभी ससुराल नहीं जायेगी. इसलिए दुल्हन को वहीं मायके में रखा जाये. दूल्हा भी वहीं ठहर गया. शुक्रवार की रात में दूल्हे ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने मामले को पूरी तरह भांपते हुए दूल्हा शेख सलाम सहित उसके भाई शेख इस्लाम व मो मुख्तार को गिरफ्तार कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

क्या है मामला : पश्चिम टोला की रोबेदा खातून व शेख सलाम में प्रेम प्रसंग चल रहा था. बेटी के पिता ने मुसलिम पंचायत में इसकी शिकायत की थी. पंचायत ने दोनों पक्षों को बुला कर मामले की हकीकत से रू-ब-रू हुए. युवक शेख सलाम ने स्वीकार भी किया. फैसले में पंचायत ने कहा : जब दोनों आपस में प्रेम करते हैं, तो दोनों का निकाह करा दिया जाये. शुक्रवार की शाम धूमधाम से निकाह संपन्न भी हो गया. खान-पान भी जम कर हुआ. दोनों पक्षों से सारी रस्म अदायगी की गयी. लड़के पिता के कहने पर वहीं देर रात दंपती को एक कमरा भी दिया गया. बीच रात जब दूल्हा शेख शौच को निकला, तो बाहर दुल्हन के पिता ने पूछा क्या बात है. इतने में वह घबरा गया और वहां से भाग गया. पिता ने कमरे में जाकर देखा तो रोबेदा मृत पड़ी थी. शिकायत पर पुलिस पहुंची और दूल्हे को उसके घर से गिरफ्तार भी कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि नवविवाहित महिला की हत्या प्रथम दृष्टया गला दबा कर की गयी है. शव का पोस्टमार्टम भी कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें