21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा के दौरान पूर्ण शराबबंदी की मांग

रांची : दुर्गा पूजा के दौरान पूर्ण शराब बंदी की मांग को लेकर शुक्रवार को रांची जिला दुर्गा पूजा समिति ने जिला स्कूल प्रांगण से फिरायालाल चौक तक कैंडल मार्च निकाला. समिति ने कैंडल मार्च निकाल कर शराब से मरनेवालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. इसमें विभन्नि पूजा पंडालों के आयोजक शामिल हुए, […]

रांची : दुर्गा पूजा के दौरान पूर्ण शराब बंदी की मांग को लेकर शुक्रवार को रांची जिला दुर्गा पूजा समिति ने जिला स्कूल प्रांगण से फिरायालाल चौक तक कैंडल मार्च निकाला. समिति ने कैंडल मार्च निकाल कर शराब से मरनेवालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
इसमें विभन्नि पूजा पंडालों के आयोजक शामिल हुए, जिन्होंने ‘झारखंड में पूर्ण शराब बंदी हो’, ‘दुर्गा पूजा के दौरान पहली पूजा से पूर्ण शराब बंदी हो’ जैसे स्लोगन लिखे हुए थे. रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के सभी आयोजक जल्द ही इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे़ कैंडल मार्च के बाद मुनचुन राय ने अपने विचार व्यक्त किये. कहा कि हाल के दिनों में जहरीली शराब से काफी लोगों की मौत हुई है. सरकार दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे. कैंडल मार्च में हीरालाल साहू, अशोक चौधरी, अशोक पुरोहित, सुनील गुप्ता, किसन पोद्दार, रवि सिंह, प्रमोद राय, आलोक साहू, कुंदन सिंह, रमेश गुप्ता आदि शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें