Advertisement
27 प्रतिशत आरक्षण मांगेगी आजसू पार्टी
रांची : आजसू पार्टी की अखिल झारखंड पिछड़ा वर्ग महासभा का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन 11 सितंबर को मोरहाबादी के संगम गार्डन में आयोजित किया जायेगा. सम्मेलन में राज्य भर से प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. सम्मेलन में ओबीसी को नौकरी और नामांकन में 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने के संबंध में संघर्ष को तेज करने का निर्णय लिया […]
रांची : आजसू पार्टी की अखिल झारखंड पिछड़ा वर्ग महासभा का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन 11 सितंबर को मोरहाबादी के संगम गार्डन में आयोजित किया जायेगा. सम्मेलन में राज्य भर से प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. सम्मेलन में ओबीसी को नौकरी और नामांकन में 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने के संबंध में संघर्ष को तेज करने का निर्णय लिया जायेगा.
पार्टी प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा है कि झारखंड में पिछड़ा वर्ग की आबादी 54 प्रतिशत है, जबकि उसे महज 14 प्रतिशत आरक्षण हासिल है. पिछड़ी जातियों को नौकरी और नामांकन में 27 प्रतिशत आरक्षण मिले बिना इस बड़े वर्ग का सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक तरक्की की बात बेमानी होगी. इसके साथ ही आजसू ने इस बात की वकालत की है कि किसी भी वर्ग, समुदाय के लिये वर्तमान आरक्षण की व्यवस्था में कोई कटौती नहीं की जाये. सरकार के कार्मिक विभाग से झारखंड में पिछड़ी जातियों को 27 फीसदी आरक्षण देने की वकालत की है.
मंडल कमीशन की अनुशंसा तथा राज्य में पिछड़ी जातियों की जनसंख्या के आधार पर केंद्र सरकार ने भी प्रारंभ से ही इस वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण दिया है. आजसू नेता ने कहा कि आनेवाले दिनों में इस मांग को लेकर लोगों को गोलबंद किया जायेगा और हक की लड़ाई तेज होगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement