एक्सपो उत्सव के चीफ-कोऑर्डिनेटर सौरभ साह ने एक्सपो में भाग लेनेवाले स्टॉल धारकों को एक्सपो की सुविधाएं एवं नियमों के बारे में जानकारी दी. कहा कि इस बार 16 सितंबर को मिड नाइट बाजार लगाया जायेगा.
शनिवार को एक्सपो रात 11:30 बजे तक चलेगा. वहीं 15, 18 और 19 सितंबर को दोपहर तीन बजे इंट्री फ्री रहेगा. हाट बाजार से लेकर गाड़ियां, इलेक्ट्रॉनिक, फर्नीचर आइटम के स्टॉल रहेंगे. मौके पर जेसीआइ के अभिनव मंत्री, नारायण मुरारका, निखिल मोदी, शिवी तनेजा, अश्विनी राजगढ़िया, मोहित वर्मा, आनंद धानुका, प्रतीक जैन, अनूप अग्रवाल, पंकज साबू आदि उपस्थित थे.