बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई कोर कमेटी व प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में श्री शाह के कार्यक्रम को लेकर कार्ययोजना तैयार की गयी. श्री शाह 15 से 17 सितंबर तक रांची में प्रवास करेंगे. वे 15 सितंबर को सुबह 8.40 बजे रांची पहुंचेंगे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोरचा, भाजयुमो व रांची महानगर के पांच हजार कार्यकर्ता श्री शाह का स्वागत करेंगे.
जनजाति कार्यकर्ता पारंपरिक वेशभूषा में वाद्ययंत्रों के साथ एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे. श्री शाह दिन के 11.30 बजे राष्ट्रीय पदाधिकारी, सांसद, विधायक व विभिन्न मोरचा के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. शाम में बीएनआर होटल में विशिष्टजनों के साथ बैठक करेंगे. साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों के साथ भोजन करेंगे. इसके अलावा रात में विधायक व सांसदों के साथ बैठक करेंगे.
16 सितंबर को श्री शाह संघ परिवार के सदस्यों व विस्तारकों के साथ बैठक करेंगे. कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक के बाद श्री शाह एक आदिवासी परिवार के घर दिन का भोजन करेंगे. इसके बाद आइटी सेल, चुनाव प्रबंधन टीम के साथ वार्ता करेंगे. इसके बाद रिम्स ऑडिटोरियम में प्रबुद्धजनों के साथ बैठक करेंगे. 17 सितंबर को राजधानी रांची के अरगोड़ा चौक पर स्वच्छता कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. इसके बाद भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू में आयोजित मेडिकल कैंप में हिस्सा लेंगे. साथ ही शहीदों के गांव के सौंदर्यीकरण योजना की शुरुआत करेंगे. हरमू मैदान में केंद्र व राज्य सरकार के योजनाओं की लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. शाम में सात बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे. बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा, सुदर्शन भगत, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद सुनील सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय, मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी राम विचार नेताम, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल, महामंत्री दीपक प्रकाश मौजूद थे.