28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि अधिग्रहण मुद्दे पर राष्ट्रपति से मिलेगा झामुमो, संशोधन नामंजूर करने की मांग

रांची : झामुमो ने भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन के प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा है कि प्रस्ताव के खिलाफ राष्ट्रपति भवन का दरवाजा खटखटायेंगे़ राष्ट्रपति से संशोधन के प्रस्ताव को नामंजूर करने का आग्रह करेंगे़ बुधवार की देर शाम झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक विधानसभा सभागार में हुई़. जिसमें पार्टी ने मिशन 2019 […]

रांची : झामुमो ने भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन के प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा है कि प्रस्ताव के खिलाफ राष्ट्रपति भवन का दरवाजा खटखटायेंगे़ राष्ट्रपति से संशोधन के प्रस्ताव को नामंजूर करने का आग्रह करेंगे़ बुधवार की देर शाम झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक विधानसभा सभागार में हुई़.

जिसमें पार्टी ने मिशन 2019 पर चर्चा की़ झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन और कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने नेताओं के साथ आने वाले चुनाव में भाजपा को घेरने की रणनीति बनायी़ सरकार की नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोलने का निर्णय लिया गया़ इसमें तय किया गया कि भूमि अधिग्रहण कानून के खिलाफ सीएनटी-एसपीटी की तरह धारदार आंदोलन चलाया जाये़ सांगठनिक पहलुओं पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि दिसंबर महीने तक पार्टी बूथ कमेटी गठित कर लेगी़ इसमें सभी कार्यकर्ताओं को जुटने का आह्वान किया गया़.

विशेष वर्ग को टारगेट कर रही सरकार
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि नेताओं ने 2019 के चुनाव तैयारी को लेकर सुझाव दिये है़ं पार्टी पूरी ताकत के साथ इसमें जुटेगी़ उन्होंने कहा कि सरकार एक विशेष वर्ग को टारगेट कर रही है़ आने वाले दिनों में आदिवासी बाहुल्य ओडिशा, छत्तीसगढ़ सहित दूसरे राज्यों में इसमें संशोधन किया जायेगा़ पार्टी ने 19, 20 और 21 सितंबर को राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा है़ राष्ट्रपति से मिल कर संशोधन प्रस्ताव नामंजूर करने का आग्रह होगा़ श्री सोरेन ने कहा कि कुपोषण से अस्पताल में बच्चों की मौत हो या फिर जहरीली शराब पीकर लोगों की मौत, इस सरकार के हाथ खून से सने है़ं यह सरकार व्यापारियों का साथ, भाजपा का विकास के एजेंडे पर काम कर रही है़.
जनता जवाब देगी : प्रतिपक्ष के नेता श्री सोरेन ने कहा कि सरकार खुद शराब बेच रही है़ अधिकारियों को शराब बेचने में लगाया गया है़ असली-नकली सभी तरह की शराब बेची जा रही है. यह सरकार लोगों की मौत के लिए जिम्मेवार है़ उन्होंने कहा कि होल्डिंग टैक्स बेतहासा बढ़ाया जा रहा है़ इसे धन उगाही का हथियार बना लिया गया है़ लोगों को बिजली नहीं मिल रही है़ इस सरकार को समय पर जनता जवाब देगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें