श्री दास ने 28 दिसंबर 2014 को मुख्यमंत्री का पदभार संभाला था. इसके बाद से लगातार जनता के साथ जुड़े हुए हैं. 31 दिसंबर 2017 तक श्री दास ने हर दिन औसतन 288 किलोमीटर की यात्रा की है. वर्ष 2015 में 25,794 किमी व 2016 में 25,854 किमी की यात्रा की है. वर्ष 2017 में पहले आठ माह में 27,550 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं.
Advertisement
उपलब्धि: हर दिन 288 किमी यात्रा करते हैं सीएम
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास की सरकार 22 सितंबर को 1000 दिन का कार्यकाल पूरा कर रही है. सीएम बनने के बाद से श्री दास लगातार राज्य के विभिन्न जिलों व दूसरे राज्यों का दौरा कर रहे हैं. अब तक 978 दिन के कार्यकाल में उन्होंने एक दिन भी अवकाश नहीं लिया है. इस अवधि में […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास की सरकार 22 सितंबर को 1000 दिन का कार्यकाल पूरा कर रही है. सीएम बनने के बाद से श्री दास लगातार राज्य के विभिन्न जिलों व दूसरे राज्यों का दौरा कर रहे हैं. अब तक 978 दिन के कार्यकाल में उन्होंने एक दिन भी अवकाश नहीं लिया है. इस अवधि में उन्होंने राज्य व राज्य से बाहर जाकर कुल दो लाख 82 हजार 123 किलोमीटर की यात्रा की.
दूसरे राज्यों की यात्रा में बीता 190 दिन : मुख्यमंत्री अपने कार्यकाल के दौरान कुल 190 दिनों तक दूसरे राज्यों में रहे. सबसे ज्यादा यात्रा नयी दिल्ली की. 110 बार दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्रियों व संगठन के पदाधिकारियों से मुलाकात की. अपने कार्यकाल के दौरान 12 बार बिहार, चार बार गुजरात, 11 बार महाराष्ट्र, तीन बार छत्तीसगढ़, आठ बार कर्नाटक, पांच बार मध्यप्रदेश, चार बार उत्तरप्रदेश, 12-12 बार पश्चिम बंगाल तथा ओड़िशा गये. इसके अलावा आंध्र प्रदेश, केरल, उत्तराखंड, असम दो बार गये. एक बार हरियाणा की यात्रा की.
अलग-अलग जिलों में गये 354 दिन : श्री दास ने अब तक के कार्यकाल में 354 दिन अलग-अलग जिलों का दौरा किया. वहां पार्टी व सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. साथ ही इन कार्यक्रमों के माध्यम से जतना से रूबरू हुए. श्री दास ने संताल परगना के छह जिलों में आयोजित 75 से अधिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. खासकर संताल परगना के विकास को लेकर विशेष जोर दिया है. मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने माह में एक बार संताल परगना जाने की बात कही थी. संताल परगना के विकास की योजनाएं भी शुरू की गयी हैं. सरकार बनने के बाद से श्री दास 35 बार दुमका, 10 बार गोड्डा, एक बार जामताड़ा, छह बार साहेबगंज, 12 बार पाकुड़ व 11 बार देवघर जिला में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है.
किस जिले में कितनी बार गये मुख्यमंत्री
जिला कितनी बार
पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) 161
दुमका 35
बोकारो 09
गोड्डा 10
खूंटी 10
जामताड़ा 01
सरायकेला-खरसावां 14
गुमला 09
पलामू 09
लोहरदगा 08
साहेबगंज 06
देवघर 11
रामगढ़ 09
पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) 15
पाकुड़ 12
हजारीबाग 07
धनबाद 07
चतरा 02
लातेहार 04
कोडरमा 01
सिमडेगा 03
गढ़वा 04
गिरिडीह 07
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement