श्री खरे ने कहा कि गरीब किसान मेला में विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों, ऋण का वितरण किया जायेगा.
लाभुकों के बीच उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन और गैस चूल्हा का वितरण किया जायेगा. साथ ही संबंधित विभागों के तहत स्वॉयल हेल्थ कार्ड, दो गाय, कृषि उपकरण, मत्स्य-जीरा, जेएसएलपीएस द्वारा सखी मंडलों के बीच ऋण वितरण, बैंकों द्वारा मुद्रा योजना के तहत परिसंपत्तियों का वितरण, कल्याण विभाग द्वारा परिसंपत्तियों का वितरण तथा पीएमएवाइ अन्य योजनाओं के तहत लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया जायेगा. गरीब किसान मेला को लेकर श्री खरे ने दक्षिणी छोटानागपुर, उत्तरी छोटानागपुर और कोल्हान प्रमंडल के आयुक्तों सहित रांची, लोहरदगा, खूंटी, सिमडेगा, गुमला, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, हजारीबाग तथा रामगढ़ के उपायुक्तों को भी आवश्यकक दिशा-निर्देश दिया है.