23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में जहरीली शराब से हुई मौत पर विपक्ष ने सरकार को घेरा, शराबबंदी की उठी मांग

रांची: राजधानी रांची में 24 घंटे के अंदर जहरीली शराब पीने से आधा दर्जन से अधिक लोगों की हुई मौत पर विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा है. साथ ही इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है. इसके अलावा नकली शराब सप्लायर और दोषियों के खिलाफ […]

रांची: राजधानी रांची में 24 घंटे के अंदर जहरीली शराब पीने से आधा दर्जन से अधिक लोगों की हुई मौत पर विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा है. साथ ही इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है. इसके अलावा नकली शराब सप्लायर और दोषियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का आग्रह किया है. वहीं एनडीए घटक दल में शामिल आजसू व जदयू के नेताओं ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी की मांग की है.
आजसू व जदयू ने की पूर्ण शराबबंदी की मांग : एनडीए घटक दल में शामिल आजसू व जदयू ने राजधानी रांची में जहरीली शराब पीने से हुई मौत की घटना की निंदा की है. साथ ही राज्य में पूर्ण शराबबंदी की मांग की है. आजसू पार्टी की महिला प्रदेश अध्यक्ष वायलेट कच्छप एवं रांची महिला महानगर अध्यक्ष सीमा सिंह ने कहा कि राज्य में अविलंब पूर्ण शराब बंदी लागू होनी चाहिए और दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए. इधर प्रदेश जदयू ने नकली शराब पीने से हुई मौत पर दुख जताया है.
झामुमो
सीएम नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए दें इस्तीफा
झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि नकली शराब के सेवन से जैप के जवानों की मौत रघुवर दास सरकार के सरकारी तंत्र का उपयोग करते हुए शराब बेचने के निर्णय का हकीकत बयान करता है. आबकारी विभाग के प्रभारी मंत्री होने के नाते मुख्यमंत्री को इस घटना की नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए खुद पर तथा अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने का निर्देश जारी करना चाहिए. साथ ही निष्पक्ष जांच की प्रमाणिकता को तय करते हुए तत्काल पदत्याग करना चाहिए.
कांग्रेस
सरकार शराब बेचेगी तो ऐसे धंधे फलेंगे ही
प्रदेश कांग्रेस के महासचिव आलोक कुमार दूबे ने कहा है कि जहरीली शराब पीने से जैप वन के जवान सहित आम लोगों की हुई मौत दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण और सरकार के लिए शर्मनाक है. सरकार की नाक के नीचे जहरीली शराब बेची जा रही है. उन्होंने कहा है कि 18 घंटे के अंदर लगभग 11 मौतें हो चुकी है और सरकार के मंत्री, विधायक एक हजार दिन पूरे होने के जश्न की तैयारी कर रहे हैं. श्री दूबे ने कहा कि जिस प्रदेश की सरकार और मुख्यमंत्री स्वयं शराब बेचने का काम करेगी, उस प्रदेश में इस तरह के कारोबार फलेंगे-फूलेंगे.
राजद
जहरीली शराब सप्लायर पर हत्या का केस दर्ज हो
प्रदेश राजद महासचिव कैलाश यादव ने जहरीली शराब पीने से हुई मौत पर मुख्यमंत्री रघुवर दास से इस्तीफा देने की मांग की है. एक तरफ सरकार खुद शराब बेच रही है, वहीं दूसरी तरफ पूरा गिरोह सक्रिय है. राजद सरकार के इस फैसले का पहले से ही विरोध कर रही है.
सरकार की नीतियों की नतीजा
माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने डोरंडा में जहरीली शराब पीने से पुलिस जवान की मौत को सरकार की नीतियों का नतीजा बताया है. श्री प्रसाद ने कहा कि अवैध शराब का धंधा करनेवालों को छूट देने के कारण ऐसी घटना घटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें