नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि फुटपाथ पर दुकानें लगी होने के कारण लोगों को पैदल चलने के लिए जगह नहीं मिलती थी. इसलिए सड़क किनारे के फुटपाथ दुकानदारों को पीछे की ओर व्यवस्थित कर उनके सामने तीन-तीन फीट की जगह पैदल चलने के लिए छोड़ी गयी है. उम्मीद कर रहे हैं कि इससे पैदल चलनेवालों की परेशानी कम होगी.
Advertisement
…ताकि पैदल चलनेवालों को हो सहूलियत, सर्जना चौक से शहीद चौक तक की गयी बैरिकेडिंग
रांची: रांची नगर निगम ने मंगलवार को मेन रोड के सर्जना चौक से शहीद चौक तक सड़क किनारे बैरेकेडिंग की. ऐसा पैदल चलनेवालों की सहूलियत के लिए किया गया है. निगम की टीम ने सड़क के किनारे में एक लाइन से बैरियर लगाया गया. इस काम में निगम के इंफोर्समेंट अफसरों के साथ ट्रैफिक पुलिस […]
रांची: रांची नगर निगम ने मंगलवार को मेन रोड के सर्जना चौक से शहीद चौक तक सड़क किनारे बैरेकेडिंग की. ऐसा पैदल चलनेवालों की सहूलियत के लिए किया गया है. निगम की टीम ने सड़क के किनारे में एक लाइन से बैरियर लगाया गया. इस काम में निगम के इंफोर्समेंट अफसरों के साथ ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी भी शामिल थे.
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि फुटपाथ पर दुकानें लगी होने के कारण लोगों को पैदल चलने के लिए जगह नहीं मिलती थी. इसलिए सड़क किनारे के फुटपाथ दुकानदारों को पीछे की ओर व्यवस्थित कर उनके सामने तीन-तीन फीट की जगह पैदल चलने के लिए छोड़ी गयी है. उम्मीद कर रहे हैं कि इससे पैदल चलनेवालों की परेशानी कम होगी.
नगर निगम ने दुकानदारों को दी है चेतावनी
बैरिकेडिंग लगाये जाने के दौरान निगम के टीम ने दुकानदारों को भी चेतावनी दी कि वे अपने दायरे में ही रहें. अगर अत्यधिक बिक्री के चक्कर में वे अपनी दुकान को पैदल आवागमन करने वालों की ओर बढ़ाते हैं, तो इस हाल में दुकानदार का सारा सामान जब्त कर लिया जायेगा.
दुकानदारों को हो रही समस्या, मौके पर पहुंचा चेंबर का प्रतिनिधिमंडल
मेन रोड में नगर निगम ने शहीद चौक से सर्जना चौक तक प्लास्टिक का बैरियर मंगलवार को लगाया. इस कारण दुकानदारों को हो रही परेशानी को देखते हुए झारखंड चेंबर का प्रतिनिधिमंडल मेन रोड पहुंचा. चेंबर के उपाध्यक्ष दीनदयाल बर्नवाल ने नगर निगम के अधिकारियों से बात की. श्री बर्नवाल ने कहा कि बात करने के बाद आदेश दिया गया कि हर 15 गज की दूरी पर एक रास्ता छोड़ा जाये. प्रतिनिधिमंडल में चेंबर के उपाध्यक्ष दीनदयाल बरनवाल, प्रमोद श्रीवास्तव, परेश गट्टानी, विकास विजयवर्गीय आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement