रांची : राजधानी में इनदिनों चोरी की घटना बढ़ती जा रही है. कडरु स्थित गुप्ता भंडार से मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे चोरों ने सरेआम हजारों रुपये के सामान की चोरी कर ली और मौके से फरार हो गये. हालांकि चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. वीडियो में एक महिला सामान की चोरी करते नजर आ रही है. दुकान मालिक ने बताया, चोरी की घटना में पति और पत्नी शामिल थे.
दुकानदार ने बताया कि उसके दुकान से करीब डेढ़ से दो हजार रुपये के सामना की चोरी हुई है. उन्होंने बताया, महिला दुकान में चोरी करने आयी और उसका पति दूर में अपनी स्कूटी स्टार्ट करके भागने के लिए तैयार था. जैसे ही महिला दुकान से बाहर निकली दोनों स्कूटी में बैठकर चंपत हो गये.
रांची : दुकान से सरेआम हजारों की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की घटना pic.twitter.com/UX0MJUIxpf
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) September 5, 2017