इधर, वार्ड में हंगामे की जानकारी मिलने पर अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप सुबह साढ़े आठ बजे वार्ड पहुंचे. मरीज के आक्रोशित रवैया काे देखते हुए मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक प्रसाद को बुलाया गया. गार्ड भी मरीज तक पहुंचने में सक्षम नहीं हो पा रहे थे. हालांकि किसी तरह बचाव के रूप में बेड का गद्दा लेकर गार्ड मरीज तक पहुंचे. उसेे पकड़ा गया और सूई दी गयी. जांच में डाॅ अशोक प्रसाद ने पाया गया कि वह मानसिक रोगी है. इसके बाद रिम्स प्रबंधन ने उसे एंबुलेंस से रिनपास भेज दिया. गौरतलब है कि दुघर्टना में घायल होने पर उसे रिम्स में लावारिस हालत में भरती कराया गया था.
BREAKING NEWS
रिम्स: हड्डी वार्ड में अफरा-तफरी मची, मरीज ने किया हंगामा वार्ड का शीशा तोड़ा
रांची : रिम्स के आर्थो डी-टू वार्ड में सोमवार की सुबह आठ बजे उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया, जब वार्ड में भरती एक लावारिस मरीज हंगामा करने लगा. उसने वार्ड का शीशा तोड़ दिया और भरती मरीजों पर पत्थर फेंकने लगा. इसके बाद मरीज व नर्स खुद को बचाने के लिए वहां […]
रांची : रिम्स के आर्थो डी-टू वार्ड में सोमवार की सुबह आठ बजे उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया, जब वार्ड में भरती एक लावारिस मरीज हंगामा करने लगा. उसने वार्ड का शीशा तोड़ दिया और भरती मरीजों पर पत्थर फेंकने लगा. इसके बाद मरीज व नर्स खुद को बचाने के लिए वहां से भागने लगे.
रिनपास ने लौटाया : रिनपास भेजने पर वहां के चिकित्सकों ने मरीज को हड्डी की समस्या बताते हुए इलाज कराने को कहा, फिर उसे उसे रिनपास भेजने की बात कही़ इसके बाद उसे पुन: रिम्स ले आया गया. वह आर्थो वार्ड में भरती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement