27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवंबर तक योजना पूर्ण करने का निर्देश

मांडर: रांची डीडीसी शशि रंजन ने सोमवार को मांडर में चान्हो व मांडर प्रखंड के पदाधिकारियों, मुखिया, जनसेवक, पंचायत सेवक व रोजगार सेवक के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान दोनों प्रखंडों में बन रहे शौचालय व प्रधानमंत्री आवास योजना का पंचायतवार लेखा जोखा लिया. तमाम पंचायतों में नवंबर तक हर हाल में शौचालय व […]

मांडर: रांची डीडीसी शशि रंजन ने सोमवार को मांडर में चान्हो व मांडर प्रखंड के पदाधिकारियों, मुखिया, जनसेवक, पंचायत सेवक व रोजगार सेवक के साथ समीक्षा बैठक की.

इस दौरान दोनों प्रखंडों में बन रहे शौचालय व प्रधानमंत्री आवास योजना का पंचायतवार लेखा जोखा लिया. तमाम पंचायतों में नवंबर तक हर हाल में शौचालय व प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने कार्य के प्रति लापरवाही बरतनेवाले मुखिया व अन्य लोगों को कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी भी दी.

सूचना दिये जाने के बाद भी बैठक में अनुपस्थित रहने पर मांडर प्रखंड के महुआजाड़ी पंचायत व चान्हो प्रखंड के तरंगा व सिलागांई पंचायत के मुखिया से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. बाद में डीडीसी ने मलती गांव में गड्ढा खोद कर शौचालय निर्माण के लिए गड्ढा खोदो अभियान की शुरुआत की. मौके पर मांडर प्रमुख अनिता देवी, बीडीओ विष्णुदेव कच्छप, चान्हो सीओ प्रवीण कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें