पिठोरिया: पिठोरिया-बीआइटी रोड में सुतियांबे देवी मंडप रोड के पास हाइवा ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद गुस्साये लोगों ने हाइवा के शीशे को तोड़ दिया. कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति रही. पिठोरिया पुलिस […]
पिठोरिया: पिठोरिया-बीआइटी रोड में सुतियांबे देवी मंडप रोड के पास हाइवा ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद गुस्साये लोगों ने हाइवा के शीशे को तोड़ दिया. कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति रही.
पिठोरिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर भीड़ को नियंत्रित किया व घायल को इलाज के लिए रिम्स भिजवाया. वहीं मृतकों के शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए रिम्स भेजा.
मृतक व घायल महुआजारा के : जानकारी के मुताबिक हाइवा ट्रक (जेएच02एसी-7406) मदनपुर ऐतिहासिक इंद जतरा से ग्रामीणों को लेकर पिठोरिया की अोर लौट रहा था. सुतियांबे देवी मंडप के समीप पिठोरिया से बीआइटी रोड की अोर जा रहे बाइक (जेएच01भी-5054) व हाइवा की टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद हाइवा ट्रक बाइक को करीब 150 मीटर तक घसीटते ले गया. जिससे बाइक सवार राधे मुंडा ( 30 वर्ष, पिता पंचशील मुंडा) व सेवक गोप (10 वर्ष) की मौत हो गयी.
वहीं विनोद गोप गंभीर रूप से घायल हो गया. विनोद मृतक सेवक गोप का पिता है. तीनों महुआजारा के रहनेवाले बताये गये हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाइवा ट्रक की गति अत्यधिक तेज थी.