डॉ नागेंद्र मैकेनिकल इंजीनियर के साथ-साथ योगा थेरेपिस्ट, शिक्षाविद, लेखक व स्वामी विवेकानंद योगा अनुसंधान सम्सथाना, बेंगलुरू के फाउंडर वाइस चाइंसलर थे. वर्तमान में डॉ नागेंद्र इसी संस्थान के चांसलर हैं. डॉ नागेंद्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग सलाहकार भी हैं. कर्नाटक में एक जनवरी 1943 को जन्मे डॉ नागेंद्र ने 35 पुस्तकें लिखी हैं व योगा पर एक सौ से ज्यादा शोध पत्र तैयार किये हैं. इन्हें 1997 में योगाश्री व समाज में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए वर्ष 2016 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया.
दीक्षांत समारोह में राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू, राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास, शिक्षा मंत्री नीरा यादव के भी शामिल होने की संभावना है. मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडप में आयोजित इस समारोह में सत्र 2014-16 में अोवरअॉल बेस्ट ग्रेजुएट, बेस्ट पीजी, पीएचडी आदि को मिला कर 44 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिये जायेंगे. लगभग 20 हजार विद्यार्थियों को डिग्री की स्वीकृति दी जायेगी. इस समारोह में 31 जनवरी 2017 तक उत्तीर्ण विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे. हालांकि समारोह में लगभग चार हजार डिग्रियों का वितरण होने की संभावना है.