Advertisement
साल भर के अंदर बदल जायेगी राजधानी की सूरत : सीपी सिंह
रांची: नगर विकास मंत्री सह रांची विधायक सीपी सिंह ने कहा कि एक साल के अंदर राजधानी रांची की सूरत बदल जायेगी. शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर कई योजनाओं पर काम चल रहा है. नगर निगम क्षेत्र में पड़ने वाले प्रत्येक वार्ड में सड़क, नाली का निर्माण हो रहा है. इसके लिए कई और योजनाएं […]
रांची: नगर विकास मंत्री सह रांची विधायक सीपी सिंह ने कहा कि एक साल के अंदर राजधानी रांची की सूरत बदल जायेगी. शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर कई योजनाओं पर काम चल रहा है. नगर निगम क्षेत्र में पड़ने वाले प्रत्येक वार्ड में सड़क, नाली का निर्माण हो रहा है. इसके लिए कई और योजनाएं हैं.
प्रभात खबर से अनौपचारिक बात करते हुए श्री सिंह ने कहा कि शहर में सड़क, नाली की लगभग 50 बड़ी योजनाओं पर काम चल रहा है. जहां पर सड़कों की स्थिति खराब है, इस पर भी निगाह है. इसके प्राक्कलन बनाने की प्रक्रिया चल रही है. नगर निगम क्षेत्र में सड़क, नाली बनाने के लिए पैसा की कमी नहीं होने देंगे. कई सड़कों व नाली का शिलान्यास हो किया जा चुका है. 14वें वित्त आयोग की राशि से बड़ी योजनाओं का काम किया जा रहा है. बारिश के कारण काम में कुछ सुस्ती आयी है. बरसात समाप्त होते ही शहर की दशा व सूरत बदलने का काम शुरू हो जायेगा.
शुरू हो चुका है कांटाटोली और हरमू रोड फ्लाई ओवर का काम : श्री सिंह ने बताया कि कांटाटोली फ्लाई ओवर और हरमू रोड फ्लाई ओवर का काम शुरू हो गया है. इसी प्रकार बिरसा मुंडा स्मृति पार्क का काम तेजी से चल रहा है. वेंडर मार्केट, वन हाट, हज हाउस का भी काम चल रहा है. रवींद्र भवन का काम प्रारंभ हो चुका है. बरसात के कारण फिलहाल काम रुक गया है. वहीं बड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण का भी काम चल रहा है. नागा बाबा खटाल में एनबीके मार्केट सहित कई योजनाओं का काम पाइप लाइन में है. नौ सितंबर को उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू स्मार्ट सिटी का शिलान्यास करेंगे. इसमें 391.50 करोड़ का कन्वेंशन सेंटर, 191.74 करोड़ की लागत अरबन सिलिंग टावर का निर्माण होना है. वहीं, रांची नगर निगम के नये कार्यालय भवन का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement