Advertisement
लीज नवीकरण फीस को किश्तों में लेने का प्रस्ताव
रांची:खासमहल लीज नवीकरण के नाम पर लीजधारियों को बतौर फीस वसूली मोटी रकम चुकानी पड़ रही हैं. यह राशि उन्हें एकमुश्त चुकानी पड़ रही है. लीजधारियों ने इसे अव्यावहारिक बताते हुए किश्तों में करने की मांग की है. इस संबंध में डीसी मनोज कुमार ने राजस्व विभाग को पत्र लिखकर एकमुश्त राशि को किस्त में […]
रांची:खासमहल लीज नवीकरण के नाम पर लीजधारियों को बतौर फीस वसूली मोटी रकम चुकानी पड़ रही हैं. यह राशि उन्हें एकमुश्त चुकानी पड़ रही है. लीजधारियों ने इसे अव्यावहारिक बताते हुए किश्तों में करने की मांग की है. इस संबंध में डीसी मनोज कुमार ने राजस्व विभाग को पत्र लिखकर एकमुश्त राशि को किस्त में करने संबंधी मंतव्य मांगा है. उन्होंने 30 किस्त में राशि वसूलने का प्रस्ताव विभाग को भेजा है. डीसी ने कहा कि सरकार इस दिशा में पहल कर रही है. उम्मीद है शीघ्र ठोस निर्णय लिया जा सकेगा.
क्यों वसूली जा रही एकमुश्त राशि : रांची जिले में लीज नवीकरण के लगभग 1400 मामले हैं. इनमें से मात्र 150 लीजधारियों के आवेदन ही जिला प्रशासन को प्राप्त हुए हैं. आवेदन कम होने के कारण लीजधारियों से एकमुश्त राशि की वसूली की जा रही है. कुछ माह पहले अंचलवार अभियान चलाकर लीजधारियों के आवेदन लिये गये थे. अभियान में काफी संख्या में लोगों ने रुचि नहीं दिखायी.
अवैध जमाबंदी मामले पर कार्रवाई शुरू : जिला प्रशासन ने अवैध जमाबंदी मामले पर कार्रवाई शुरू कर दी है. रांची जिले में अब तक 13 हजार अवैध जमाबंदी चिह्नित की गयी है. इस पर जांच चल रही है. बताया गया कि अधिकतर जमाबंदी एक जनवरी 1946 की हैं. इनमें अधिकतर जमाबंदी सादे हुकूमनामा के आधार पर बने हैं. कई हुकूमनामा सही इसकी जांच चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement