27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ई-प्लेटफॉर्म के लिए लगे हैं कंप्यूटर : कृषि सचिव

रांची : प्रभात खबर में तीन सितंबर के अंक में छपी खबर बिना तैयारी बाजार समिति में कराने लगे ई-ट्रेडिंग पर कृषि सचिव पूजा सिंघल ने अपना पक्ष रखा है. श्रीमति सिंघल ने कहा कि ई-नैम के लिए ई-ऑक्शन हॉल बनाया गया है. राज्य के 19 ई-प्लेटफॉर्म कम-से-कम तीन डेस्कटॉप कंप्यूटर, लैपटॉप, टैब, प्रिंटर और […]

रांची : प्रभात खबर में तीन सितंबर के अंक में छपी खबर बिना तैयारी बाजार समिति में कराने लगे ई-ट्रेडिंग पर कृषि सचिव पूजा सिंघल ने अपना पक्ष रखा है. श्रीमति सिंघल ने कहा कि ई-नैम के लिए ई-ऑक्शन हॉल बनाया गया है.


राज्य के 19 ई-प्लेटफॉर्म कम-से-कम तीन डेस्कटॉप कंप्यूटर, लैपटॉप, टैब, प्रिंटर और इंटरनेट कनेक्टिविटी से जुड़े हैं. जबकि असेइंग लैब का मामला विचारणीय है. बहुत जल्द ही निविदा प्रिंट मीडिया में और वेबसाइट पर फ्लैश किया जायेगा. कहा कि जब अंतर-राज्यीय व्यापार होता है, तो असेइंग लैब जरूरी है. दूसरे राज्यों में ई-ट्रेडिंग बिना असेइंग लैब के हो रहा है. 19 बाजार समिति में बंद प्लेटफाॅर्मों के साथ ही खुले प्लेटफाॅर्म पहले से ही स्थापित हैं.
संवाददाता का पक्ष
कई प्लेटफॉर्म को दुकान बना किराये पर लगाया
इन 19 बाजार समिति में प्लेटफॉर्मों के वर्तमान हालात के बारे में जांच किया जाये, तो पता चल जायेगा. कई प्लेटफॉर्म को दुकान बनाकर किराये पर लगा दिया गया है. प्लेटफॉर्म खाली नहीं है. वहीं कई जगहों पर कब्जा है. प्लेटफॉर्म नहीं होने से किसान माल लेकर नहीं आते हैं. ई-ट्रेडिंग शुरू कर दिया गया है. लेकिन लॉट मैनेजमेंट, माल के गुणवत्ता की जांच, फोटो खींच कर अपलोड नहीं किया जा रहा है. जहां तक असेइंग लैब का मामला है, राज्य के अंदर व बाहर ई-ट्रेडिंग की स्थिति में असेइंग लैब होना जरूरी है. आखिर कोई भी व्यापारी सामानों का ग्रेड आदि कैसे जान पायेगा. बिना इसकी जानकारी के बिक्री नहीं हो पायेगी. जरूरी मानकों को दरकिनार कर ई-ट्रेडिंग दिखाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें