21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 को लगेगा गरीब कल्याण मेला, बंटेंगी परिसंपत्तियां

रांची : झारखंड सरकार 17 सितंबर को राजधानी रांची में गरीब कल्याण मेला का आयोजन करेगी. मेला में हजार करोड़ रुपये से अधिक की परिसंपत्तियों का वितरण गरीब ग्रामीणों के बीच किया जायेगा. मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह होंगे. मालूम हो कि राज्य सरकार ने हर तीन महीने में जिला मुख्यालयों में […]

रांची : झारखंड सरकार 17 सितंबर को राजधानी रांची में गरीब कल्याण मेला का आयोजन करेगी. मेला में हजार करोड़ रुपये से अधिक की परिसंपत्तियों का वितरण गरीब ग्रामीणों के बीच किया जायेगा. मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह होंगे. मालूम हो कि राज्य सरकार ने हर तीन महीने में जिला मुख्यालयों में गरीब कल्याण मेला लगाने का फैसला किया है. अब तक कई जिलों में मेला का आयोजन किया जा चुका है.
क्या-क्या होगा मेले में
मालूम हो कि मेला के दौरान मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी चिकित्सा योजना के तहत चेक वितरण किये जायेंगे. मेधावी पुत्र व पुत्री छात्रवृति योजना के तहत निबंधित महिला एवं पुरुष श्रमिकों के बीच राशि बांटी जायेगी. इसके अलावा मातृत्व सुविधा, केसीसी, मुद्रा योजना, जनधन योजनाओं में ओवर ड्राफ्ट, गृह ऋण, शिक्षा ऋण आदि योजनाओं के तहत लाभुकों के बीच चेक का वितरण किया जायेगा. रियरिंग तालाब योजना, मछुआ आवास योजना एवं जलाशय मत्स्य का विकास योजना, फसल बीमा योजना समेत अन्य योजनाओं के तहत सहायता राशि भुगतान भी किया जायेगा. मेला में पोषण सखियों को नियुक्ति पत्र देने की भी तैयारी की जा रही है.
14 सितंबर को आयेंगे अमित शाह
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 14 सितंबर को रांची आयेंगे. तीन दिनों के रांची प्रवास के दौरान श्री शाह लगभग 30 बैठकों में शामिल होंगे. 15 से 17 सितंबर तक सांसदों, विधायकों, मंत्रियों, पार्टी के प्रदेश व जिला पदाधिकारियों समेत अन्य के साथ बैठक करेंगे. 17 सितंबर की शाम लौटेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें