मामले में दोनों पक्षों को एसडीओ से अनुमति मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन सदस्यों के चुनाव के लिए अगली तिथि निर्धारित करने का निर्देश दिया गया है. इस मामले में एक पक्ष की ओर से विवेकानंद विद्या मंदिर स्कूल के सचिव अभय कुमार मिश्रा ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से जेएमएम नेता के भाई सुकृत भट्टाचार्य ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
झामुमो नेता के भाई और स्कूल के सचिव के बीच मारपीट
रांची : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित विवेकानंद विद्या मंदिर स्कूल प्रबंधन चुनाव को लेकर रविवार को दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट और गाली-गलौज हुई. घटना की सूचना मिलने पर जगन्नाथपुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर शांत कराया. मामले में दोनों पक्षों […]
रांची : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित विवेकानंद विद्या मंदिर स्कूल प्रबंधन चुनाव को लेकर रविवार को दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट और गाली-गलौज हुई. घटना की सूचना मिलने पर जगन्नाथपुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर शांत कराया.
अभय मिश्रा की शिकायत के अनुसार, उन्होंने निर्धारित तिथि के अनुसार स्कूल में आम सभा की बैठक बुलायी थी. सभापति काशीनाथ मुखर्जी सहित अन्य लोग सभा की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान सुकृत भट्टाचार्य काशीनाथ मुखर्जी के चेंबर में जाकर उनके साथ गलत व्यवहार करने लगे. इसका विरोध करने पर सुकृत भट्टाचार्य ने मेरे साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. अभय मिश्रा ने सुकृत भट्टाचार्य पर ऑफिस में रखे कंप्यूटर को तोड़ने व स्कूल की फाइल को फाड़ने का भी आरोप लगाया है. अभय मिश्रा का यह भी आरोप है कि सुकृत भट्टाचार्य के सहयोगियों ने स्कूल के निर्माण में करोड़ों का घोटाला किया है. उसे दबाने के लिए सुकृत भट्टाचार्य दबाव दे रहे थे. इसी मामले को दबाने के लिए सुकृत भट्टाचार्य कुछ फाइल फाड़ने के बाद कुछ फाइल साथ लेकर चले गये.
वहीं सुकृत भट्टाचार्य की शिकायत के अनुसार, रविवार को स्कूल की वार्षिक आमसभा चल रही थी. सभा शुरू होने से पूर्व सभापति काशीनाथ मुखर्जी के चेंबर में उनसे मिलने पहुंचे. उसी दौरान अभय मिश्रा ने मेरे साथ गलत व्यवहार करते हुए गोली मारने की धमकी दी. अभय मिश्रा ने अन्य लोगों के साथ मिल कर मेरा गला दबाने का भी प्रयास किया. घटना के दौरान सभापति के चेंबर में मलय नंदी व आदित्य बनर्जी भी उपस्थित थे. इन दोनों का भी इस मामले में हाथ है. सुकृत भट्टाचार्य ने उक्त लोगों पर जगन्नाथपुर थाना परिसर में जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement