जमशेदपुर: झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का छठवां प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन जमशेदपुर में होना अौर इसी शहर व समाज के निर्मल काबरा का प्रांतीय अध्यक्ष मनोनीत होना गर्व का विषय है. मारवाड़ी समाज ने न केवल अपनी समाज के विकास में योगदान दिया है, बल्कि लोक कल्याण के कार्य में भी इस समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इतिहास को देखें, तो मुगल शासन से लेकर अब तक इनके कार्यों का उदाहरण सामने मिलेंगे. भारत की आजादी में बिरला परिवार के समर्पण को आज भी लोग याद करते हैं. भारत की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं आर्थिक विकास में मारवाड़ी समाज का योगदान हमेशा रहा है.
यह कहना गलत नहीं होगा कि मारवाड़ी समाज इस राज्य की शान हैं. उक्त बातें झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के छठवें अधिवेशन के उदघाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही. माइकल जॉन प्रेक्षागृह बिष्टुपुर में हुए इस सम्मेलन में उन्होंने सम्मेलन के वरीय पदाधिकारियों द्वारा रखे गये मांग पर बोलते हुए कहा कि अस्पताल के लिए अलग जमीन की मांग पर वे विचार करेंगे . फिलहाल मारवाड़ी समाज के लोग यदि चाहें तो दुमका में बन रहे अस्पताल के संचालन व्यवस्था की जिम्मेवारी ले सकते हैं.
उन्होंने कहा कि अलग-अलग भवन बनाने एवं स्कूल खोलने के बजाये उन्हें बेहतर बनाने का प्रयास किया जाये. झारखंड में आदिवासी छात्राअों के लिए छात्रावास है. इस अौर बेहतर एवं अन्य जगहों पर ऐसा ही छात्रावास बनाने की पहल पर ध्यान देना चाहिए. मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि इस राज्य में कुपोषण एक बहुत बड़ी समस्या है. सरकार के लिए यह संभव नहीं है कि वे हर घर में जाकर परिवार को जागरूक करे, लेकिन सम्मेलन जैसे सामाजिक संगठन इस अोर महत्वपूर्ण भूमिका निभाये. वे गांव-गांव में जाकर लोगों को जागरूक करें, ताकि किशोरियों को अच्छा स्वास्थ्य अौर शिक्षा मिल सके. निश्चित समय पर ही उनकी शादी हो अौर वह मां बने. जन्म लेनेवाले बच्चे को भी बेहतर खान-पान अौर देखभाल मिले इस पर काम करें. उन्होंने कहा कि आत्मशक्ति से आत्मविश्वास जगता है अौर आत्मविश्वास से ही जीत कैसी मिलती है यह पर्वतारोही प्रेमलता अग्रवाल ने साबित कर दिखाया है. उन्होंने कहा कि विकास जन भागीदारी व जन साझेदारी से ही संभव है.
अधिवेशन में विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल रुंगटा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम शर्मा, पूर्व अध्यक्ष रामवतार पोद्दार, राष्ट्रीय महामंत्री शिवकुमार लोहिया,पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया, वर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष निर्मल काबरा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय सरावगी, जिलाध्यक्ष उमेश शाह,स्वागत अध्यक्ष अशोक भालोटिया एवं अरुण बांकरेवाल मंचासीन रहे एवं अधिवेशन की कार्यभार संभाली. मंच का संचालन अशोक मोदी व रानी अग्रवाल ने किया. धन्यवाद ज्ञापन उमेश शाह ने किया.
पहली बार रांची से निकल कर अधिवेशन जमशेदपुर पहुंचा: अधिवेशन में विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि पहली बार अधिवेशन रांची से निकल कर जमशेदपुर पहुंचा. झारखंड बनने के बाद पहली बार जमशेदपुर में अधिवेशन हो रहा है. यह सराहनीय पहल है. उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि मोमेंटम झारखंड की तरह एक कार्यक्रम ‘ म्हारों झारखंड’ का आयोजन करना चाहिए, ताकि देश में बसे मारवाड़ी समाज के उद्योगपति शहर में उद्योग लगाने की पहल कर सके. उन्होंने मुख्यमंत्री से शहर के एक मुख्य मार्ग का नाम भामाशाह रखने की मांग की.
कन्या भ्रूण संरक्षण का संदेश: मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा की ओर से प्रेक्षागृह के बाहर कन्या भ्रूण संरक्षण चलाया गया. इस दौरान आम लोगों के बीच हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हरी झंडी दिखा कर कन्या भ्रूण संरक्षण वैन को रवाना किया.
पर्वतारोही प्रेमलता व वसंत मित्तल सम्मानित
सम्मेलन के अधिवेशन में झारखंड की गौरव प्रेमलता अग्रवाल व पूर्व प्रांतीय महामंत्री वसंत कुमार मित्तल सम्मानित किये गये. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उन्हें स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया.
स्मारिका का हुआ विमोचन
सम्मेलन के छठवें अधिवेशन पर आधारित ‘सामाजिक मंथन स्मारिका’ का विमोचन मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं मंचासीन अतिथियों ने किया. स्मारिका के संपादक बजरंगलाल अग्रवाल एवं सह संपादक अशोक मोदी हैं.